Emitra guideline for Mehngaai Rahat Camp Registration 2023 | महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन से ऐसे मिलेगा फायदा

Mehngaai Rahat Camp Registration 2023

ई-मित्र अपनी SSO आईडी को अपने जिले के DoIT जिला कर्यालय से मैप करवाने के बाद SSO पोर्टल पर लॉग इन करेंगे, जिसमे CITIZEN सेलेक्ट करने के बाद निचे इमेज में दिए गए MODULE को सेलेक्ट करेंगे |

योजना का नाम महंगाई राहत कैंप राजस्थान
योजना का संचालन राजस्थान सरकार
योजना का उद्देश्य राजस्थान के नागरिकों को महंगाई से राहत प्रदान करना
लाभार्थी राजस्थान के नागरिक
योजना की तिथि 24 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक
समय
सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट mehngaairahatcamp.
rajasthan.gov.in
अन्य सरकारी जानकारी https://emitrarajasthan.com
Mehangai Rahat Camp Rajasthan
Mehangai Rahat Camp Rajasthan

Emitra इन् स्टेप्स को फॉलो करें

  • स्टेप 1 – sso में MEHANGAI RAHAT CAMP 2023 को सेलेक्ट करें |
  • स्टेप 2 – उपर दिए गये पोर्टल को सेलेक्ट करने के बाद आपको MEHANGAI RAHAT CAMP में सरकार की 10 महत्वपूर्ण योजनाओ का DASHBOARD निचे दिए इमेज के अनुसार दिखेगा |

स्टेप 3 – अब पोर्टल पर नया नामांकन आप्शन को सेलेक्ट करना है – जब आप इस आप्शन को सेलेक्ट करेंगे तब प्रार्थी के जन आधार नंबर निचे दिए गए इमेज के अनुसार डाले |

ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करने के बाद आपको 2 केटेगरी दिखाई देगी केटेगरी 1 और केटेगरी 2 जिससे आप निचे दी गई इमेज में देख सकते है |

  • केटेगरी 1 में जन आधार के अलावा किसी भी तरह की सुचना नहीं चाही गयी है
  • केटेगरी 2 में निचे दी गयी निम्न सुचना प्रार्थी द्वारा चाही गयी है –
  • गैस सिलेंडर (500) गारंटी कार्ड योजना – उपभोगता अकाउंट नंबर
  • निःशुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह) – के नंबर
  • आय प्रमाण पत्र कामधेनु योजना के लिए
  • नरेगा जोब कार्ड संख्या

इस तरह आप उपर दिए गये option को सेलेक्ट कर के प्रार्थी यदि योग्य है तो सम्बन्हित योजना का आप्शन ग्रीन ( हरा ) हो जायेगा | इस तरह आप समस्त प्रार्थियों को लाभ दे सकते है |


Mehngaai Rahat Camp Registration 2023 | mehngaairahatcamp rajasthan gov in | महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें


Leave a Reply