आधार एक्जाम सुपरवाइजर सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें ?
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी के आधार में मोबाइल नंबर जोड़े होना अनिवार्य है
इस एग्जाम को पास करने के पश्चात यदि आप आधार नामंकन केंद्र खोलना चाहते है और लोगो के आधार कार्ड नए तथा उनमे संशोधन करना चाहते हे तो आपको ईमित्र केंद्र के माध्यम से आवेदन करना होगा ऑनलाइन. और यदि आप सरकारी भवन में ईमित्र केंद्र चलाते है तो आपको आधार मशीन निशुल्क मिल सकती है. और आप 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो के आधार नामांकन एजेंसी हेतु भी संपर्क कर सकते है
https://resident.uidai.gov.in/offlineaadhaar दिए गए लिंक पर क्लिक करें तथा अपना आधार नंबर दर्ज करें तथा आपको अपने मनपसंद शेयर कोड दर्ज करना है ,सेंड ओटीपी पर क्लिक करें तो आपके मोबाइल पर ओटीपी नंबर प्राप्त होगा तत्पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करें तो आपके कंप्यूटर में एक्सएमएल फाइल डाउनलोड हो जाएगी
उसके बाद आधार एग्जाम की वेबसाइट https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction.action पर क्लिक करना है create new user पर क्लिक करना है
क्रिएट न्यू यूजर पर क्लिक करने के बाद आपके पास न्यू यूजर साइन अप फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको तो आधार की एक्सएमएल फाइल डाउनलोड की गई है वह लोड करना होगा तथा शेयर कोड जो आपने रखे थे वह इनपुट करने हैं उसके बाद एक्सट्रैक्ट पर क्लिक करना है
उसके बाद जो आधार में मोबाइल नंबर दर्ज हैं वह मोबाइल नंबर दर्ज करना है तो सेंड otp बटन पर क्लिक करना है आपके पास जो मोबाइल में ओटीपी नंबर प्राप्त हुआ है दर्ज करें वेरीफाई ओ टीपी पर क्लिक करें
आपको यूजर id तथा पासवर्ड मोबाइल पर sms से तथा कंप्यूटर स्क्रीन पर प्राप्त हो जायेगा
अभी वापस login बटन पर क्लिक करना है तथा यूजर id तथा पासवर्ड दर्ज करना है sign in बटन पर क्लिक करना है
[wp_show_posts id=”1043″]
उसके बाद आपको आपके पासवर्ड अपडेट करना होगा
रजिस्ट्रेशन फॉर्म फॉर्म भरने से पूर्व नियम को पढ़कर continue पर क्लिक करे
रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जो डिटेल पूछी गई है वो दर्ज करे तथा save and Continue पर क्लिक करे
फॉर्म का preview दिखाई देगा ध्यान से देख लेवे तथा process to submit पर क्लिक करना है
फॉर्म सबमिट करने के बाद पेमेंट का ऑप्शन आएगा उसमे एटीएम कार्ड या नेटबैंकिंग से एग्जाम की फीस भरनी है
फ़ीस सफलतापूर्वक जमा होने पर आपका रजिस्ट्रेशन सही माना जाएगा तथा आपको अपने मोबाइल पर एसएमएस द्वारा परीक्षा की तिथि प्राप्त हो जाएगी
परीक्षा देने से पूर्व आप परीक्षा का पैटर्न देखने के लिए मॉक टेस्ट दे सकते हैं लिंक मॉक टेस्ट https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/CandidateAction_mockTest.action
परीक्षा का पैटर्न निम्न प्रकार है
Originally posted 2019-12-24 08:43:31.