ई-मित्र प्लस: आधुनिक टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ता राजस्थान
राजस्थान सरकार की एक अनूठी पहल, ई-मित्र ने प्रदेशवासियों को एक ही छत के नीचे कई सरकारी और निजी सेवाएं प्रदान की हैं। राज्य के सभी जिलों में अब तक 45,000 से अधिक ई-मित्र केंद्र सफलतापूर्वक संचालित किये जा रहे हैं|
माननीया मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी के ‘डिजिटल इंडिया मिशन’ के सपने को साकार करने के उद्देश्य से राजस्थान डिजिफेस्ट उदयपुर में “ई-मित्र प्लस” (ई-मित्र+) को लांच किया गया। ई-मित्र+ के माध्यम से राज्य सरकार ने ई-गवर्नेंस में तकनीकी प्रगति को बढ़ावा दिया है। यह एक अत्याधुनिक कम्प्यूटरीकृत कियोस्क है जो 300 से अधिक सरकारी और निजी सेवाएं प्रदान करेगा। यह वन-स्टॉप सर्विस डिलीवरी टचस्क्रीन कियोस्क पूरी तरह से स्वचालित है, जिसके लिए मैन्युअल हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं होगी |
ई-मित्र+ एक अद्भुत पहल है जिसने प्रदेश की जनता और सरकार को टेक्नोलॉजी के माध्यम से जोड़ा है। यह कियोस्क वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा देते हैं जो राज्य में 40,000 से अधिक स्थानों की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है। इन पर आप नकद, डेबिट/ क्रेडिट कार्ड और बायोमेट्रिक के माध्यम से सभी सरकारी सेवाएं जैसे, उपयोगिता बिल, विभिन्न आवेदनों , आदि का भुगतान भी कर सकते हैं। यह स्वचालित कियोस्क सरकारी स्टेशनरी पर सभी आवश्यक दस्तावेज़ जैसे जन्म प्रमाणपत्र, डोमिसाइल, आदि प्रिंट करता है। साथ ही आप सरकारी अधिकारियों के साथ लाइव सेशन से जुड़ कर अपनी शिकायत दर्ज़ करा सकते हैं|
आधुनिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से प्रदेश की जनता को सरकारी एवं निजी सेवाओं का लाभ पहुंचाना ही ई-मित्र+ का उद्देश्य है। निकट भविष्य में प्रदेश का हर नागरिक सरकार की इस पहल से अत्यंत लाभान्वित होगा|
ईमित्र प्लस एटीएम मशीन पर निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध है
1. सरकारी सेवाएं -
प्रमाण पत्र देखे छापे :- विभिन्न विभागों द्वारा जारी किए गए जाने वाले प्रमाण पत्र जैसे मूल निवास जाति अल्पसंख्यक जन्म मृत्यु विवाह पंजीकरण विकलांगता पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र आदि
ईमित्र ट्रांजैक्शन की स्थिति जाने :- ईमित्र पर किए गए प्रत्येक ट्रांजैक्शन आईडी होता है जिसको सेवा प्राप्त करने वाले व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है इसके माध्यम से अपने ट्रांजैक्शन आवेदन की वर्तमान स्थिति जाना है
परीक्षा विवरण:- चयन की गई परीक्षा के लिए वर्षवार परीक्षार्थी का का विवरण मय परीक्षा परिणाम जाने
भूमि रिकॉर्ड देखें :- कोई भी व्यक्ति अपनी भूमि की जानकारी के आधार पर प्राप्त कर सकता है
2.बिल भुगतान सेवाएं:-
पानी के बिल बिजली के बिल के मोबाइल एयरटेल वोडाफोन आइडिया के पोस्टपेड बिल इत्यादि सेवाएं प्राप्त की जा सकती है
3. विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग:-
सरकारी अधिकारियों से लाइव सेशन द्वारा सीधे बात करना समय-समय पर विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की जानकारी तथा प्रशिक्षण
यह भी जाने
ईमित्र प्लस मशीन से जन आधार कार्ड केसे डाउनलोड करे | ईमित्र प्लस मशीन से मूल निवास जाति प्रमाण पत्र का प्रिंट कैसे निकाले? |
ई मित्र प्लस मशीन से बिजली व पानी के बिल कैसे भरें? | जन सूचना पोर्टल क्या है |
[wp_show_posts id=”1045″]
Originally posted 2019-12-24 08:29:54.