राजस्थान सरकार के पोर्टल एसएसओ पर मोबाइल नंबर अपडेट करना बहुत ही आसान है यदि आपने पहले कोई मोबाइल नंबर रजिस्टर कर रखा है और आप अब उस मोबाइल नंबर को बदलना चाहते हैं या अपडेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपनी ईमेल अथवा एसएसओ आईडी को लॉग इन करें वहां पर एडिट प्रोफाइल पर जाएं वहां पर मोबाइल नंबर पर एडिट करें अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें नहीं मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा ओटीपी को जब आप दर्ज करेंगे तो आप अपना नंबर सफलतापूर्वक अपनी एसएसओ आईडी बदल पाएंगे



कई बार यह समस्या होती है कि हम अपने मोबाइल को गुम हो जाने देते हैं या मोबाइल नंबर बंद हो जाता है किसी कारण से तो हम किस प्रकार से मोबाइल नंबर अपडेट करें इसके लिए एक प्रक्रिया है सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर क्योंकि अपडेट करना है उसको तथा अपना एक आईडी प्रूफ आधार कार्ड लेकर के नजदीकी सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के कार्यालय में संपर्क करें वहां पर नोडल अधिकारी आपकी रिक्वेस्ट आपकी प्रार्थना पत्र के साथ स्वीकार करेंगे जिन्हें वह जयपुर पेश करेंगे वेरिफिकेशन के लिए उसके पश्चात आपका मोबाइल नंबर पर ओटीपी आना शुरू हो जाएंगे.
यदि आपको sso से सम्बंधित कोई भी समस्या है तो आप निम्न ईमेल तथा मोबाइल नंबर / टेलीफोन नंबर पर कभी भी संपर्क कर सकते है जहाँ से आपको सही उत्तर मिल पायेगा

If any problem in emitra login or emitra download software then you can contact to 181 also
[wp_show_posts id=”1050″]