राजकाज (e-office) क्या है इससे विभागीय कार्मिकों द्वारा अवकाश का आवेदन कैसे किया जाता है?

राजकाज सॉफ्टवेयर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा निर्मित ऑनलाइन सॉफ्टवेयर है जो कि कार्मिकों की अवकाश को ऑनलाइन आवेदन तथा स्वीकृत करने की प्रक्रिया का माध्यम है इस सॉफ्टवेयर का उपयोग वर्तमान में काफी विभागों द्वारा लिया जा रहा है और भविष्य में राजस्थान सरकार के सभी विभागों द्वारा इसका उपयोग किया जाना है

यह सॉफ्टवेयर विभाग के एसएसओ आईडी के अंदर राजकाज नाम से दिया गया है इसके अंदर हम नीचे दी गई इमेजेस के अनुसार कार्यवाही कर सकते हैं

PROCESS – 1 अपनी sso id में लॉग इन के पश्चात आप RAJ EOFFICE आइकॉन पर क्लिक करे

if any problem in emitra login or emitra download software then you can contact to 181 also

PROCESS – 2 पेज खुलने के बाद आप APPLICATION आइकॉन पर क्लिक करे

PROCESS – 3 इसके पश्चात आप APPLY NEW LEAVE पर क्लिक करे

PROCESS – 4 इस आप्शन में आप अपनी आवश्यकता अनुसार छुट्टी का प्रकार तथा छुट्टी की अवधि भरे.

पूरी जानकारी भरने के पश्चात आप अपना पता लिखे निचे जहाँ आपको जरुरत होने पर पत्राचार किया जा सके, साथ ही अपने मोबाइल नंबर अवश्य लिखे. इसके बाद इस फॉर्म को सबमिट कर दे. आपकी अवकाश का आवेदन आपके सक्षम अधिकारी के पास चला जावेगा जिसे वे अपनी आईडी से स्वीकृत या अस्वीकृत कर सकेंगे.

[wp_show_posts id=”1054″]

Leave a Comment