राज-कौशल योजना का उद्देश्य
राजस्थान राज्य के निवासियों को घर के नजदीक रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु तथा विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों के लिए अपेक्षित योग्य कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए “राज-कौशल योजना” ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है, इसके मुख्य उद्देश्य :-
- सेवाप्रदाता व सेवाग्राही हेतु ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना
- संस्थान / फर्म / कम्पनी / व्यवसायी / व्यक्ति विशेष आदि को आवश्यकतानुसार स्थानीय कार्मिक उपलब्ध करवाना
- रोजगार के इच्छुक लोगों को घर के नजदीक सेवा प्रदाता की जानकारी प्रदान करना
- आवश्यकतानुसार श्रम शक्ति का विशेष प्रशिक्षण करवाकर कौशल उन्नयन करना
- राज्य में उपलब्ध श्रम शक्ति के उत्थान के लिए योजनाओ के निर्माण में सहायता हेतु इनका ट्रैक रिकॉर्ड व डेटाबेस तैयार करना
- ऑनलाइन रोजगार केंद्र के रूप में कार्य कर, कोराना जैसी महामारी या आपदा के समय बेरोजगारों को रोजगार के अवसर तथा औद्योगिक श्रम की आपूर्ति सुनिश्चित करना
- प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि करना
- आपदा प्रबंधन हेतु स्थानीय संसाधनों की उपलब्धता
1- राज-कौशल (Rajasthan Labour Employment Exchange)क्या है ?
यह राजस्थान में उपलब्ध सभी सेवा श्रेणियों की जनशक्ति श्रमिक व नियुक्तियों का एक मास्टर डाटा भेज है इसमें राज्य सरकार के पास उपलब्ध विभिन्न प्रकार की जनशक्ति (संनिर्माण श्रमिक ,प्रवासी श्रमिक, पंजीकृत बेरोजगार ,प्रशिक्षित आईटीआई) के डाटा को एक स्थान पर लाया गया है साथ ही राज्य में उपलब्ध सभी संस्थान उद्योग व्यापार प्रशिक्षण संस्थान जो जो रोजगार देने में सक्षम है उनको BRN (Business Registration Number) या UAN के आधार पर इस मास्टर डाटा बेस में लाया गया है
2- राज कौशल पर कोई श्रमिक/जन शक्ति अपना पंजीयन किस प्रकार करवा सकता है?
इसके लिए श्रमिक को https://rajkaushal.rajasthan.gov.in/ अथवा ईमित्र कियोस्क के माध्यम से पंजीकरण करवाना होगा | पंजीयन के समय अपने पास आधार कार्ड, शैक्षणिक दस्तावेज,आदि डॉक्यूमेंट तैयार रखे
3 -श्रमिक/जन शक्ति हेतु राज कौशल पोर्टल पर क्या सेवाएं उपलब्ध है?
पंजीयन , प्रोफाइल को देखना व अपडेट करना , नई स्किल जोड़ना , अपनी सेवा की श्रेणी व् कार्य के आधार पर उपलब्ध रोजकर की तलाश करना , किसी भी उपलब्ध रोजगार में अपनी रूचि दर्शाना ऐसा करने पर उसकी सूचना नियोक्ता के उपलब्ध हो जाएगी , अपने आवेदन की जांच करना , प्रशिक्षण की आवश्यकता को दर्ज करना
ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
सर्वप्रथम ईमित्र पोर्टल के यूटिलिटी में Labour Department की Raj-Kaushal – Labour or Man-Power Registration सेवा select करे |
श्रमिक के आधार नंबर व मोबाइल नंबर दर्ज करे
आपके आधार में दर्ज रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर पर otp आएगा वो दर्ज करे
पंजीयन फॉर्म खुल जायेगा उसमे अपनी व्यक्तिगत जानकारी व अपना पता दर्ज करे
अभी अपने योग्यता व अनुभव का विवरण दर्ज करे तथा सुचना को सेव करे उसके बाद आपको पंजीयन नंबर अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जायेगा