- राज्य के निवासी परिवारों की जान-सांख्यिकीय एवं सामाजिक-आर्थिक सूचनाओं का डेटा Base तैयार कर प्रत्येक परिवार को “एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान” प्रदान किया जाना, जिसे परिवार एवं उसके सदस्यों की पहचान (Proof of Identity) तथा पते (proof of Address) दस्तवेज के रूप में मान्यता प्रदान करना है |
- नकद लाभ प्रत्यक्ष हस्तांतरण (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से तथा गैर-नकद लाभ आधार/ जान आधार अधिप्रमाणन उपरांत देय |
- राज्य के निवासियों को जनकल्याण की योजनाओ के लाभ उनके घर के समीप उपलब्ध कराना तथा ई-कॉमर्स और बीमा सुविधाओं का ग्रामीण क्षेत्रो में विस्तार करना |
ईमित्र प्लस मशीन से जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे ?
Process- 1 ई मित्र प्लस मशीन में हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा का चयन करें
Process 2- Print Jan aaadhar E-card का चयन करे
Process 3- अपना आधार संख्या तथा मोबाइल नंबर लिखें
Process -4- आपके पास बायोमेट्रिक फिंगर तथा otp का ऑप्शन आएगा दोनों में से कोई एक चयन करे
[wp_show_posts id=”1045″]
Process -5 आपके पास जो OTP प्राप्त हुआ है वो इन्सर्ट करे
Process – 6 अब आपके पास जन आधार कार्ड का प्रीविउ दिखाई देगा। प्रिंट ऑन पेपर बटन पर क्लिक करे
[wp_show_posts id=”1036″]
Process -7 पेमेंट ऑप्शन CASH का चयन करे
Process – 8 प्रिंट आपको प्राप्त हो जायेगा
Process – 9 प्रिंट आपको प्राप्त हो जायेगा