...

PMKisan प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त कैसे प्राप्त करे?

pmkisan

PM किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े आपके कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) क्या है और इसकी शुरुआत कब हुयी ?

यह योजना भारत के किसानों की कृषि उपकरों,बीज,खाद आदि खरीदने में सहायता करती है और इसका उद्देश्य देश की किसानो की आर्थिक मदद करना है | इस स्कीम के तहत देश के 14.5 करोड़ किसानों को हर साल 2-2 की 3 किश्तें मिलती हैं। साल में हर लाभार्थी किसान को 6 हजार रूपया सरकार द्वारा उनके बैंक खातें में सीधे ट्रांसफर किये जाते हैं। 1 फरवरी 2019 को भारत के 2019 अन्तरिम केंद्रीय बजट के दौरान पीयूष गोयल द्वारा इस पहल की घोषणा की गई थी।PM Kisan Samman Nidhi योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ?

यदि आप केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिये आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जाना होगा जहां से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक दस्तावेज क्या हैं ?

1. खसरा खतौनी की नकल / किसान क्रेडिट कार्ड
2.बैंक पासबुक
3.आधार कार्डPM Kisan Samman Nidhi आवेदन फॉर्म में बैंक नम्बर कैसे सुधारें ?

PM Kisan Samman Nidhi आवेदन करते समय अगर आपने गलत खाता नंबर दर्ज कर दिया है तो अब आप किसान जन सेवा केंद्र यानि csc से अपने बैंक नम्बर सही करवा सकते हैं।क्या PM Kisan Samman Nidhi पाने के लिए आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक होना जरुरी है ?

वर्तमान में 30 नवम्बर तक तो PM Kisan Samman Nidhi का लाभ पाने के लिये आधार कार्ड बैंक से लिंक होना जरुरी नहीं है लेकिन 30 नवम्बर के बाद आपको अपने आधार को बैंक से लिंक करवाना जरुरी है।PM Kisan Samman Nidhi आवेदन फॉर्म में कौन सा बैंक खाता नम्बर दें?

अगर आप PM Kisan Samman Nidhi के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको आवेदन फॉर्म में जनधन खाता नम्बर या बचत खाता नम्बर देना होगा तभी आपको PM Kisan Samman Nidhi योजना का लाभ मिल पायेगा।यह कैसे पता करें की अगली किश्त सरकार द्वारा भेजी गई है या नहीं?

अपने PM Kisan Samman Nidhi का स्टेटस चैक करने के लिये आपको यहाँ (*.*) क्लिक करना है और उसके बाद आप PM Kisan Samman Nidhi की वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे यह आपको नीचे फोटो में जैसा दिखाया है पहले अपना आधार नम्बर डालना है फिर Get Data पर क्लिक कर देना है अब आपके सामने आपका स्टेटस खुल जायेगा यहाँ आप देख पाएंगे की आपको PM Kisan Samman Nidhi की क़िस्त मिली है या नहीं उसकी पूरी जानकारी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना योग्यता (Farmers Income Support Scheme Eligibility Criteria) क्या है।

1. योजना के अंदर भारतीय किसानों को ही लाभ मिलेगा, किसी भी राज्य का किसान इसका लाभ प्राप्त कर सकता है।
2. किसानों के पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है, क्यूंकि पैसा सीधे अकाउंट में आएगा. कैश या चेक नहीं मिलेगा साथ ही बैंक खता जनधन या बचत खाता होना अनिवार्य है।
3. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के दूसरे चरण में इस योजना में देश के सभी किसानों को शामिल किया
 गया, दूसरे चरण में सरकार ने भूमि की सीमा को हटा दिया, ताकि देश के सभी किसान इसका लाभ ले सकें, पहले यह योजना का लाभ उन्हें ही मिलना था, जिनके पास कम से कम 2 हेक्टेयर जमीन है।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी सूची में नाम कैसे चेक करे (How to Check PM Kisan Samman Nidhi Yojana Beneficiary List)

अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपना नाम चेक करना चाहते है तो नीचे दिये गये कुछ स्टेप फॉलो करें –  
1. पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभार्थी अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाईट पर जाये।
2. वेबसाइट में होम पेज पर ही मेन्यू बार में “फार्मर कार्नर” पर क्लिक करें, उसमें बेनेफिसिरी लिस्ट का आप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करते ही एक पेज खुल जायेगा।
3. जिसमें ड्राप डाउन आप्शन के द्वारा अपनी जानकारी सेलेक्ट करनी है।
4. सबसे पहले जिस राज्य से आप है, उस राज्य को सेलेक्ट करें, उसके बाद जिला फिर सब-डिस्ट्रिक्ट यानि तहसील , फिर ब्लाक और गाँव का चयन करें. इसके बाद गेट रिपोर्ट में क्लिक करें।
5. अब उसी पेज पर नीचे पूरी लिस्ट खुल जाएगी, जिसमें लाभार्थी अपना नाम देख सकते है साथ ही अपनी गांव के सभी किसानों का नाम भी चेक कर सकते है ।
6. अभी हल ही में सरकार ने लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया है, जिससे किसान इन्टरनेट के द्वारा कहीं से भी अपना नाम योजना की लाभार्थी सूची में देख सकते है।किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नम्बर क्या है ?

किसान सम्मान निधि योजना से जुडी किसी भी समस्या के लिये आप नीचे दिये गये फोन नम्बर और ईमेल के माध्यम से अपनी शिकायत का निवारण कर सकते हैं
PM-KISAN Help Desk
Phone: 011-23381092
Phone: 91-11-23382401
Email: pmkisan-ict[at]gov[dot]inकिसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नम्बर पर संपर्क न होने पर शिकायत कहाँ करें ?

किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नम्बर पर संपर्क न होने पर आप अपने राज्य के कृषि विभाग में या अपने राज्य के सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये ये वीडियो देखें :-वीडियो देखने के लिये यहाँ दबाएँ।पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर (PM kisan Helpline Number)

[wp_show_posts id=”1051″]

किसान सम्मान निधि योजना से जुडी किसी भी शिकायत के लिये पीएम-किसान हेल्प डेस्क (PM-KISAN Help Desk) के ई-मेल (Email) pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। वहां से न बात बने तो पीएम-किसान हेल्प डेस्क (PM-KISAN Help Desk) सेल के फोन नंबर 011-23381092 (Direct Toll Free HelpLine Number ) पर फोन करें।

[wp_show_posts id=”1036″]

ac5b21032098e056b2170ecc5d343db5 1 Copy
STEP1
ac5b21032098e056b2170ecc5d343db5 2 Copy
STEP2
ac5b21032098e056b2170ecc5d343db5 3 Copy
STEP3
ac5b21032098e056b2170ecc5d343db5 4 Copy
ac5b21032098e056b2170ecc5d343db5 5 Copy
STEP 4
ac5b21032098e056b2170ecc5d343db5 6 Copy
STEP 5
ac5b21032098e056b2170ecc5d343db5 7 Copy
STEP 6
ac5b21032098e056b2170ecc5d343db5 8 Copy
STEP 7
ac5b21032098e056b2170ecc5d343db5 9 Copy
STEP 8
ac5b21032098e056b2170ecc5d343db5 10 Copy
STEP 9
ac5b21032098e056b2170ecc5d343db5 11 Copy
STEP 10
ac5b21032098e056b2170ecc5d343db5 12 Copy
STEP 11
ac5b21032098e056b2170ecc5d343db5 13 Copy
STEP 12
ac5b21032098e056b2170ecc5d343db5 14 Copy
STEP 13
ac5b21032098e056b2170ecc5d343db5 15 Copy
STEP 14

Was this post helpful?

Leave a Reply