MP Khiladi Protsahan Yojana 2023: प्रतियोगिता में भाग लेने पर मिलेंगे 50,000 रूपये (एमपी खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना)

MP Khiladi Protsahan Yojana 2023: प्रतियोगिता में भाग लेने पर मिलेंगे 50,000 रूपये, पात्रता, दस्तावेज, लाभार्थी, अधिकारिक वेबसाइट, ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म pdf, लिस्ट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर (एमपी खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना) (List, Form pdf, Online Apply, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, Latest News)

मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा लगातार मध्य प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किया जा रहे हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण डिपार्टमेंट के द्वारा भी विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। अब मध्य प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए एक नई योजना को लांच कर दिया हुआ है। इस योजना का फायदा सरकार के द्वारा खास तौर पर मध्य प्रदेश के मजदूर परिवारों को देने का फैसला किया गया है। योजना का नाम सरकार ने मध्य प्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना रखा हुआ है। चलिए इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं कि एमपी खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना क्या है और मध्य प्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में आवेदन कैसे करें।

mp khiladi protsahan yojana

MP Khiladi Protsahan Yojana 2023

योजना का नाम   खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना
राज्य मध्यप्रदेश
शुरू की गई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा
संबंधित विभाग भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल
लाभार्थी    राज्य के निर्माण श्रमिक
उद्देश्य    श्रमिकों को खेलों के लिए प्रोत्साहित करना
लाभ खेल प्रतियोगिता में जीतने वाले श्रमिक खिलाड़ियों को सरकार द्वारा 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट   https://cmhelpline.mp.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर 181

मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना मध्यप्रदेश

एमपी खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना 2023

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्रीमान शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा इस योजना के माध्यम से ऐसे खिलाड़ियों को ₹10000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जो मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी हैं और श्रमिक परिवार से तालुकात रखते हैं। सरकार के द्वारा कहा गया है कि, मध्य प्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मजदूर और उनके परिवारों को स्पोर्ट्स कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने पर और विजेता बनने पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी‌। उपरोक्त योजना के माध्यम से अलग-अलग कैटेगरी में सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। मजदूर परिवार के ऐसे बालक और बालिकाएं जो इस योजना का फायदा प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए और योजना में आवेदन करना चाहिए।

खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना मध्यप्रदेश उद्देश्य

यदि उपरोक्त योजना के उद्देश्यों के बारे में बात की जाए, तो खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना मध्य प्रदेश का मुख्य उद्देश्य मजदूर परिवारों के बालक और बालिकाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना है, ताकि मजदूर परिवार से आने वाले ऐसे बालक और बालिकाएं भी खेल में अपने परिवार और अपने समाज और देश का नाम रोशन कर सके जो सुविधाओं के अभाव में अभी तक कुछ भी नहीं कर पाते थे। सरकार ने कहा है कि इस योजना के अंतर्गत जो ₹10000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी, उसका इस्तेमाल श्रमिक परिवारों के लोग अपने हिसाब से कर सकेंगे।

मध्यप्रदेश आकांक्षा योजना

खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना एमपी लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)

  • मध्य प्रदेश के वर्तमान चीफ मिनिस्टर शिवराज सिंह चौहान जी ने इस योजना को मध्य प्रदेश के सभी जिलों में शुरू कर दिया है।
  • योजना के अंतर्गत श्रमिक और उनके परिवार को गवर्नमेंट के द्वारा विजेता खिलाड़ी को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत जो प्रोत्साहन राशि दी जाएगी वह ₹10000 की होगी।
  • सरकार के द्वारा कहा गया है कि, योजना के अंतर्गत खिलाड़ियों को दो अलग-अलग कैटेगरी में प्रोत्साहन का पैसा दिया जाएगा।
  • डिस्ट्रिक्ट लेवल खेल में सिलेक्टेड कैटिगरी ए में ₹10000 और कैटिगरी बी में ₹5000 प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिए जाएंगे तथा संभाग लेवल पर सिलेक्टेड खिलाड़ी को कैटेगरी ए में ₹25000 और कैटिगरी बी में ₹15000 दिए जाएंगे।
  • स्टेट लेवल पर सिलेक्टेड खिलाड़ी को श्रेणी ए में 50,000 और श्रेणी बी में ₹30,000 दिए जाएंगे।
  • इस योजना के शुरू हो जाने की वजह से अब मजदूरों को खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का प्रोत्साहन मिलेगा।
  • यदि कोई व्यक्ति योजना के लिए पात्र होगा, तो ही उसे योजना का फायदा दिया जाएगा।
  • मध्य प्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत भवन और संनिर्माण कार्य कल्याण मंडल और दूसरे लेवल पर आयोजित होने वाले कंपटीशन में जिला संभाग और स्टेट लेवल पर सिलेक्टेड पंजीकृत निर्माण मजदूर और उसके परिवार के मेंबर को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  • वैलिड पहचान पत्र रखने वाले श्रमिक और उनके परिवार के लोगों को ही योजना का फायदा प्रदान किया जाएगा।

एमपी खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना पात्रता (Eligibility)

  • मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को योजना का फायदा मिलेगा।
  • योजना के लिए सिर्फ निर्माण, श्रमिक और उनके परिवार के मेंबर ही पात्रता रखते हैं।
  • आवेदक को भवन और अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  • आवेदक व्यक्ति का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

एमपी मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना

एमपी खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड
  • श्रमिक कार्ड
  • पंजीयन कार्ड की प्रति
  • खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना आवेदन पत्र
  • खेल संस्था के माध्यम से जिला कीड़ा अधिकारी द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

यदि आपको योजना के बारे में और भी ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी है या फिर आप खाली जानकारी के लिए योजना की वेबसाइट जानना चाहते हैं, तो आप इस अधिकारिक लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको यहीं पर जाना होगा.

लाड़ली बहना आवास योजना मध्यप्रदेश

MP Khiladi Protsahan Yojana Form pdf

यदि इस योजना का पीडीएफ फॉर्म अवेलेबल होगा, तो आप इंटरनेट पर जाकर के और थर्ड पार्टी वेबसाइट पर सर्च करके खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

एमपी खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)

  • मध्य प्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अथवा आयुक्त नगर पालिका अधिकारी के पास जाना है।
  • वहां पर जाने के बाद आपको खेल कंपटीशन में भाग लेने के लिए खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के एप्लीकेशन फॉर्म को प्राप्त करना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म हाथ में आने के बाद नीली पेन की सहायता से आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी को उसमें दर्ज कर देना होता है।
  • इसके बाद आपको महत्वपूर्ण दस्तावेज की फोटो कॉपी करवानी होती है और उसे एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच करना होता है।
  • इसके पश्चात आपने जहां से एप्लीकेशन फॉर्म को प्राप्त किया था, उसी जगह पर इसे ले जाकर के संबंधित अधिकारी को जमा कर देना है।
  • इस प्रकार से बहुत ही आसानी से आप मध्य प्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Seekho Kamao Yojana MP

एमपी खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना ताज़ा खबर (Latest News)

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की मंत्रिमंडल ने मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी। इसमें शिवराज सरकार ने ‘संबल खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना’ को मंजूरी दी, जिसके तहत सरकार राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 25,000 से 50,000 रुपए के रूप में प्रोत्साहित करेगी। इसके लिए श्रम विभाग ने 4 लाख रुपए का बजट प्रस्तुत किया, जिसे सरकार ने स्वीकृत किया। इस समय, खेल और युवा कल्याण विभाग खिलाड़ियों को मेडल जीतने पर ही पुरस्कार देता था, लेकिन अब यह प्रोत्साहन प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेल की ओर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिया जाएगा।

एमपी खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

आर्टिकल के माध्यम से आपने जान लिया है कि, एमपी खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना क्या है और एमपी खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना का फायदा किसे मिलेगा। नीचे हमने योजना का हेल्पलाइन नंबर दिया हुआ है। हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं, जब आपको योजना के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने की इच्छा हो या फिर आप किसी भी प्रकार की कोई शिकायत योजना से संबंधित दर्ज करवाना चाहते हो।

181

FAQ

Q : खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना कौन से राज्य में चल रही है?

Ans : मध्य प्रदेश।

Q : खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में कैसे आवेदन कर सकते हैं?

Ans : योजना में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Q : खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कितनी सहायता मिलेगी?

Ans : योजना के अंतर्गत 50,000 रूपये तक की सहायता मिलेगी।

Q : खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना का फायदा किसे मिलेगा?

Ans : सरकार के द्वारा खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना मध्य प्रदेश का फायदा मजदूर और उनके परिवार के अन्य लोगों को दिया जा रहा है।

Q : खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे?

Ans : दस्तावेज की कंपलीट लिस्ट हमने आपको इसी आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी है।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment