राजपत्रित अधिकारी अचल सम्पति का ब्यौरा SSO ID से केसे भरे?

immovable property return

राजस्थान सरकार के राजपत्रित अधिकारी जो कि हर वर्ष अपनी अचल संपत्ति का विवरण देते हैं अब उन्हें एसएसओ पर आधारित राज काज सॉफ्टवेयर के अंदर देना पड़ेगा
यदि ब्यौरा नहीं देते हैं तो ऐसी स्थिति में वार्षिक वेतन वृद्धि व प्रमोशन स्वरूप सकता है राज्य के कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं

सभी राजपत्रित अधिकारियों को 1 जनवरी की स्थिति में 31 जनवरी तक अपनी अचल संपत्ति का ब्योरा देने के निर्देश दिए हैं। 31 जनवरी के बाद कोई भी ब्योरा स्वीकार नहीं किया जाएगा। राजपत्रित अधिकारी राजकाज सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपनी अचल संपत्ति का ब्योरा भेज सकते हैं। ब्यौरा नहीं देने की स्थिति में अधिकारी की वार्षिक वेतन वृद्धि और प्रमोशन रोका जा सकता है। जो अधिकारी अपनी अचल संपत्ति का विवरण नहीं देगा उसकी विजिलेंस क्लियर नहीं दी जाएगी। कार्मिक विभाग के आदेश राज्य सरकार द्वारा नियंत्रित सभी निगम, बोर्ड और स्वायत्तशासी उपक्रमों पर लागू होंगे।

after login on id you will get options to submit or immovable property return online

ssoforget01
STEP-1 सबसे पहले अपनी आईडी से लॉग इन करेंगे सम्बंधित अधिकारी
ssoforget1
STEP-2 उसके पश्चात आप राज EOFFICE आइकॉन पर क्लिक करेंगे और इसे ओपन करेंगे
ipr2
STEP-3 राज EOFFICE पेज खुलने के बाद आप MANAGE IMMOVABLE PROPERTY पर क्लिक करेंगे
screencapture rajeoffice rajasthan gov in PageMapper 2020 01 02 13 38 55
STEP-4 पेज के पूरे खुलने के बाद आप पेज पर दी गयी सारी जानकारी ऑनलाइन अपने विवेक से भरे . तथा अंत में आधार OTP से डिजिटल SIGN कर देवे

[wp_show_posts id=”1050″]

ipr info page 001
राजपत्रित अधिकारी अचल सम्पति का ब्यौरा SSO ID से केसे भरे? 16
ipr info page 002
राजपत्रित अधिकारी अचल सम्पति का ब्यौरा SSO ID से केसे भरे? 17

Was this post helpful?

Leave a Reply