अपना खाता राजस्थान ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड राजस्थान पर खेत की नकल कैसे निकाले ?

| राजस्थान ऑनलाइन भूमि रिॉर्ड राजस्थान | Rajasthan Land Records

rajasthan apna khata

 or  Rajasthan is where you can find your Rajasthan . Online Land Records Jamabandi Bhulekh Rajasthan is online portal where you find your online land records. apnakhata raj nic, Jaipur bhulekh etc. Land Records For Every City Of Rajasthan Is Available Here. Find Your Jamabandi Nakal By Following The Steps Listed Below..

अगर हमें अपनी जमीन का नक्सा, खसरा नंबर या अपना खाता Apna khata की जरूरत ोती थी, तो हमें सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे. कई दिनों तक चक्कर काटने के बाद फिर कहीं जा कर हमें जानकारी मिलती थी. इसमें हमारा कई सारा समय बर्बाद भी ोता था. आम जनता के लिए ये एक बड़ी परेशानी थी, लेकिन राजस्थान सरकार ने जनता की इस परेशानी को समझा और जमीन से संभंधित सारा काम ऑनलाइन कर दिया. राज्य सरकार ने इसके लिए वेब प्रोटेल Apna Khata Portal  लांच किया ै. 

अब इससे घर बैठे एक क्लीक से हमें अपनी जमीन का नक्शा, खसरा, खतौनी, खाता सब कुछ मिल जाता है. इससे हमारा कई सारा समय बच जाता है. आज हम आपको अपना खाता Apna Khata Rajasthan  के बारे में विस्तार के बताएँगे.

Apna Khata Rajasthan – Overview

Name of the portalApna Khata
Article categoryInformation about Apna Khata online portal
State coveredRajasthan
Governing BodyRajasthan Revenue Department
Related to
Official Websitewww.apnakhata.raj.nic.in  

अपना खाता राजस्थान क्या है? What Is Apna Khata Rajasthan?

अपना खाता राजस्थान apna khata rajasthan राज्य सरकार की सरकारी वैबसाइट, जो राजस्व विभाग द्वारा लोगो को सहूलियत प्रदान करने के लिए बनाई गई है .

Apna Khata Rajasthan is one such website of the Government of Rajasthan official website that provides information to all those seekers, through its department members who are appointed for such.

अपना खाता से आप ऑनलाइन अपना खाता, राजस्थान भूलेख नक्शा bhulekh Rajasthan, Khasra Khatauni जमाबंदी Jamabandi आसानी से डाउनलोड कर सकते है. एक अच्छी बात ये है कि सरकार कि ये सेवा बिलकुल निशुल्क है.

ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें एपीएल/बीपीएल राशन कार्ड सूची food department rajasthan 

अपना खाता राजस्थान का हमारे लिए उपयोग!

Apna Khata एक बड़े ही काम की वेबसाइट है. इस वेबसाइट में आपको अपनी जानकारी डालनी होगी. जैसे आपका नाम, अपने गांव का नाम, तहसील एवं जिला का नाम इत्यादि. इसके बाद आपको जानकारी मिल जायेगी.

  • Apnakhata वेबसाइट से आप ऑनलाइन जब मर्जी अपनी जमीन के बारे से सारी जानकारी को चेक कर सकते है.
  • इस वेबसाइट से हम धोखा खाने से भी बच सकते हैं, जी हाँ, अगर हमें कोई जमीन खरीदनी है. तो हम इसे अपना खाता apnakhata raj nic वेबसाइट से देख सकते हैं कि उस जमीन पर किसी प्रकार का लोन तो नहीं है, या फिर किसी प्रकार केस तो नहीं लगा है.
  • आप अगर बैंक से लोन लेना चाहते है तब भी आपको जमाबंदी Jamabandi की जरूरत होती है, जो इस वेबसाइट से आसानी से मिल जाएगी.
  • अपना खाता Apnakhta  में आप अपना खसरा नम्बर, अपना जमाबंदी Jamabandi नम्बर आसानी से पता कर सकते हैं.
  • अपना खाता के जरिये हमें बार-बार पटवारी के चक्कर नहीं लगाने होंगे, इसके साथ ही इससे कालाबाजारी पर भी लगाम लगेगी.

Steps To Find Apna Khata Land Records:





Step1: जमाबंदी Jamabandi की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपना खाता राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट Apna Khata Rajasthan पर जाना होगा.



To get copy of Jamabandi, you must first go to raj.nic.in on Apna Khata official Rajasthan website.

Apna Khata

Step2: वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा, जिसमें आपको राजस्थान राज्य का एक नक्शा दिखाई देगा. आप जिस जिला से है आपको उस जिले पर क्लिक करना है.

The home page of the website will appear, in which you will see a map of the state of Rajasthan. You have to click on that district from the district you have.

Apna Khata

Apna Khata

Step3: जिस जिले पर आप क्लिक करेंगे, आपको उस जिला के अंतर्गत जीतने भी तहसील आती हैं. सबकी सूची दिख जाएगी.

After Clicking On Your District You’ll See All The Tehsils List Of Your District.

Apna Khata

Apna Khata

Step4: इसके बाद आपको अपनी तहसील पर क्लिक करना है.

After That You Need To Click On Your Tehsil.

Apna Khata

Step5: तहसील पर क्लिक करते है, आपके सामने उस गाँव पूरी लिस्ट आ जाएगी. साथ में आपको हिंदी के अक्षर दिखाई देंगे, आपको अपने गाँव का पहला अक्षर पर क्लिक करना है और फिर आपके गाँव की पूरा जानकारी आपके सामने होगा.

Picture4 1

Step6: अब आपको जमाबंदी देखने के लिए यहा पर अपना खाता नंबर , खसरा नंबर या फिर खतौनी नंबर भरना है.

Now To Watch Your / Jamabandi Enter Your Account Number Or Khasra Or Khatauni Number Here.

Step7: बस जमाबंदी Jamabandi  को डाउनलोड कर लीजिये.

That’s It, Download Your Jamabandi / Land Records.

[wp_show_posts id=”1036″]

Rajasthan Bhulekh अपने नाम से खोजे :-

अगर आपको अपनी जमीन के KhataKhatauni या फिर Khasra Number नहीं मालूम है, तो घबराइए नहीं आपको जमीन की जानकारी मिल जाएगी.आप अपनी जमीन की जानकारी अपने नाम से भी खोज सकते हैं.

जहाँ आपको खाता, खसरा नम्बर की जानकरी भरनी थी, वहां एक और विकल्प मिलता है, अगर नंबर पता नहीं है तो अपने नाम से खोजे. बस वही पर क्लिक करें और अपना नाम भरें, इसके बाद Jamabandi को डाउनलोड कीजिये. apnakhata.raj.nic.in से जिन लोगों को अपना खाता ऑनलाइन देखना होता है वो यहां से देख एवं डाउनलोड कर सकते हैं. इस खाते में संबंधित जानकारी जैसे कि खाते की नकल देखना, अपने Jamabandi की नकल भी प्राप्त कर सकते हैं. जमीन से जुड़े कागजात जैसे कि Khasra Number, खतौनी नंबर, भी प्राप्त कर सकते हैं.

Apna Khata

Apna Khata पर भूलेख नक्शा कैसे देखे :-





भूलेख Mahabhulekhनक्शा निकलवाना पहले कितना कठिन काम था, पटवारी को चक्कर लगाते लगाते चप्पल घिस जाती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है. आप बड़ी आसानी से घर पर बैठ कर भी अपनी जमीन का नक्शा देख सकते हैं.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपना खाता राजस्थान apna khata rajasthan की आधिकारिक वैबसाइट raj.nic.in पर जाना होगा.
  • इसके लिए भी आपको ऊपर दिये गए सारे स्टेप फॉलो करने होंगे. बस आपको jamabandi की जगह पर भूलेख नक्शा पर क्लिक करना है. इसके बाद आपकी जमीन का नक्शा आपके सामने होगा.

An initiative was taken by the Government of Rajasthan to provide all details as regards the Landholdings, Apnakhata raj nic portal can be used by people to download a copy or see a copy of their Apnakhata, Jamabandi, Khasra details, Rajasthan Khata detailsApnakhata Rajasthan Landholdings, etc. All one needs is to provide this website with the basic details asked by same and the same will provide all the details we might need. The initiative of Apnakhata Rajasthan is considered to be a big step just like Digital India. The same will remove many of our concerns by getting digital just like the Government of India. This will save our time which can be better utilized somewhere else.

अपना खाता राजस्थान हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको अपना खाता राजस्थान को इस्तेमाल करने पर कोई परेशानी हो रही है या आपको कोई सहायता चाहिए हो तो आप निम्न स्टेप फ़ॉलो कर सकते हैं.

Picture6

  सहायता प्राप्त करने के लिए आप Apna Khata पर क्लिक करें.

Picture17

इसके बाद आपके सामने एक पेज आएगा, इस पर अपना जिला चुने.

जिला चुनने के पश्चात आपके सामने फ़ोन नंबर की लिस्ट खुल जाएगी. आप नंबर से और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Was this post helpful?

Leave a Reply