Help / Support How to Tips and Tricks

How To Recover Deleted Files From Computer?

data-recovery
Written by Emitra Rajasthan

ार्ड डिस् , पेनड्राइव और मेमोरी ार्ड से डिलीट डाटा रिकवर ैसे करे

ज्यादातर लोग अपने कंप्यूटर लैपटॉप में अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे की फोटोज (Photos) , वीडियोस (Videos) , जरुरी फाइल्स जैसे की वर्ड फाइल (Word file), पॉवरपॉइंट (PowerPoint) फाइल को अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप सिस्टम के ार्ड ड्राइव (Hard drive) में स्टोर कर के रखते ै अब ऐसे में कभी कभी हमसे गलती से हमारे जरुरी डॉक्यूमेंट डिलीट ो जाते है या फिर कोई आके हमारे डाटा को गलती से डिलीट करदेता , तो हम सोचते की कैसे हम डिलीट डाटा रिकवर (Delete Data Recover) कर सकते है how to recover deleted data in hindi).

या फिर कई लोग अपने जरुर फोटोज विडियो और डाक्यूमेंट्स अपने मोबाइल के मेमोरी कार्ड (Memory card) , पेनड्राइव (Pendrive) , या फिर एक्सटर्नल हार्ड डिस्क (External Hard Disk) स्टोरेज में जरुर डाटा को स्टोर कर के रखते है अब ऐसे में कभी कभी हमारा स्टोरेज डिवाइस यानि की मेमोरी कार्ड हार्ड डिस्क पेनड्राइव करप्ट हो जाता है तो हमें इसे फॉर्मेट मारना पड़ जाता है फिर हम सोचते है की कैसे हम डिलीट फोटो (Delete Photo), डिलीट विडियो (Delete Video) , डिलीट डाक्यूमेंट्स (Delete Documents) को रिकवर (Recover) कर सकते है वैसे तो आपको इन्टरनेट में बहोत सारे तरीके मिल जायेंगे जिनसे आप आसानी से डिलीट डाटा रिकवर (Delete Data Recover) लेकिन आपको ज्यादातर पेड सॉफ्टवेर (Paid Software) मिलेंगे जिन्हें  यूज़ करने के लिए आपको पैसा देना  होगा लेकिन हम आपको फ्री तरीका  बताएँगे यानि की फ्री सॉफ्टवेर (Free Software) के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप फ्री में डिलीट डाटा रिकवर कर सकते है यानि डिलीट फोटो वापस वापस ला सकते है. आप इस सॉफ्टवेर की मदद से नीचे दिए गए चीज़ रिकवर कर सकते है

हार्ड डिस्क , पेनड्राइव और मेमोरी कार्ड से डिलीट डाटा रिकवर कैसे करे

 1. रिकुवा सॉफ्टवेर डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे
  • डाउनलोड पे क्लिक करे सॉफ्टवेर डाउनलोड करे
  • सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करे
  • सॉफ्टवेर ओपन करे
free internet app download
install recuva software recovery free software

सबसे पहले आपको डाउनलोड पे क्लिक करे के रिकुवा सॉफ्टवेर को डाउनलोड करना है ये सॉफ्टवेर फ्री और इसकी मदद से आप आसानी से डिलीट डाटा रिकवर कर सकते है डाउनलोड करने के बाद आपको इसे इनस्टॉल करना है और फिर सॉफ्टवेर को ओपन करना है

 2. फाइल टाइप चुने और next पे क्लिक करे
  • सॉफ्टवेर ओपन करने के बाद next पे क्लिक करे
  • अब फाइल टाइप चुने अगर आप सारा डाटा जैसे की फोटो विडियो डाक्यूमेंट्स इत्यादि फाइल्स को एक साथ रिकवर करना चाहते है तो all files आप्शन को चुने
  • सिर्फ डिलीट फोटो को रिकवर करने के लिए pictures आप्शन को चुने
  • डिलीट म्यूजिक ऑडियो रिकॉर्डिंग फाइल्स को रिकवर करने के लिए आप्शन को चुने
  • डाक्यूमेंट्स जैसे की पॉवरपॉइंट फाइल्स वर्ड फाइल्स , एक्सेल फाइल्स डिलीट फाइल्स को रिकवर करने के लिए Documents आप्शन को चुने
  • डिलीट विडियो को रिकवर करने के लिए विडियो आप्शन चुने
  • कॉम्प्रेस फाइल्स रिकवर करने के लिए compress आप्शन चुने
  • विंडोज डिलीट मेल को रिकवर करने के लिए Emails आप्शन को चुने
रिकवर डिलीट डाटा

आपको फाइल्स टाइप्स चुनना है की आप किस तरह का डिलीट डाटा रिकवर करना चाहते है वो आप्शन आप चुन ले इसके बाद आप next पे क्लिक करे.

 3. अब फाइल लोकेशन सेलेक्ट करे और Next पे क्लिक करे
  • in a specific location पे क्लिक करे
  • browse पे क्लिक करे
  • अब डिवाइस चुने जिससे डाटा रिकवर करना है
  • अब नेक्स्ट पे क्लिक करे
select location

इस स्टेप में आपको वो स्टोरेज डिवाइस चुनना है जहा से आप डिलीट डाटा रिकवर करना चाहते है अगर आप पुरे कंप्यूटर से डिलीट हुए फाइल्स को रिकवर करना चाहते है तो आपको पहले वाले आप्शन को चुनना होगा लेकिन अगर आप किसी एक ड्राइव से डाटा रिकवर करना चाहते है जैसे अगर आप मेमोरी कार्ड पेनड्राइव या फिर हार्ड डिस्क से डिलीट हुए डाटा रिकवर करना चाहते है तो इसके लिए आपको in a specific location  आप्शन को चुने और इसके बाद ब्राउज (Browse) पे क्लिक कर के ड्राइव को चुने फिर next पे क्लिक करे.

 4. इनेबल डीप स्कैन आप्शन पे टिक करे
  • enable deep scan आप्शन पे टिक करे
  • अब start पे क्लिक करे
  • अब डाटा स्कैन पूरा होने का वेट करे
डिलीट डाटा रिकवर

अब ड्राइव को स्कैन करना है तो इसके लिए आपको enable deep scan आप्शन पे क्लिक करे इसके बाद आपको start पे क्लिक करना है इसका बाद डाटा स्कैन(Scan) होना शुरू हो जायेगा तो इसके लिए थोडा लगेगा कम से कम 10 से 15 मिनट तक का डिपेंड करता है आपके डिवाइस में कितना डिलीट डाटा पड़ा हुआ है

 5. अब फाइल्स सेलेक्ट करे और रिकवर पे क्लिक करे
  • अब आपको जिस फाइल्स को रिकवर करना है वो टिक करे
  • अब रिकवर पे क्लिक करे
  • अब फोल्डर सेलेक्ट करने कहा रिकवर डाटा सेव (Save) करना है
  • इसके बाद ok पे क्लिक करे
recover deleted data

जैसे ही डीप स्कैन प्रोसेस पूरा हो जायेगा इसके बाद अब आपको जिस भी फाइल्स फोटो विडियो डाक्यूमेंट्स को रिकवर करना है वो टिक करले या फिर आप चाहे तो सारा डाटा भी सिलेक्ट कर सकते है डाटा सेलेक्ट करने के बाद Recover पे क्लिक करे अब इसके बाद आप डाटा का सेव करना है जो भी आपने रिकवर किया है ध्यान रहे जिस ड्राइव से आप डाटा रिकवर कर रहा है वहा डाटा सेव नहीं होगा इसलिए एक अलग ड्राइव चुने इसके बाद ड्राइव चुनने के बाद ok पे क्लिक करे आपका डिलीट डाटा रिकवर हो जायेगा

तो इस तरह आप आसानी से फ्री में इस बेस्ट फ्री डाटा रिकवरी सॉफ्टवेर की मदद से किसी भी तरह के डिलीट डाटा रिकवर कर सकते है चाहे वो किसी भी लैपटॉप कंप्यूटर या फिर एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस जैसे की पेनड्राइव , हार्ड डिस्क , या फिर एसडी कार्ड (SD Card) ही क्यों न हो आप आसानी से डिलीट डाटा वापस ला सकते है.

[wp_show_posts id=”1054″]

Was this post helpful?

About the author

Emitra Rajasthan

author is having very much deep knowledge of emitra system. and in touch with various part of emitra services. author is also having good knowledge of computer system and programmings.

Leave a Comment