हार्ड डिस्क , पेनड्राइव और मेमोरी कार्ड से डिलीट डाटा रिकवर कैसे करे
ज्यादातर लोग अपने कंप्यूटर लैपटॉप में अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे की फोटोज (Photos) , वीडियोस (Videos) , जरुरी फाइल्स जैसे की वर्ड फाइल (Word file), पॉवरपॉइंट (PowerPoint) फाइल को अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप सिस्टम के हार्ड ड्राइव (Hard drive) में स्टोर कर के रखते है अब ऐसे में कभी कभी हमसे गलती से हमारे जरुरी डॉक्यूमेंट डिलीट हो जाते है या फिर कोई आके हमारे डाटा को गलती से डिलीट करदेता , तो हम सोचते की कैसे हम डिलीट डाटा रिकवर (Delete Data Recover) कर सकते है how to recover deleted data in hindi).
या फिर कई लोग अपने जरुर फोटोज विडियो और डाक्यूमेंट्स अपने मोबाइल के मेमोरी कार्ड (Memory card) , पेनड्राइव (Pendrive) , या फिर एक्सटर्नल हार्ड डिस्क (External Hard Disk) स्टोरेज में जरुर डाटा को स्टोर कर के रखते है अब ऐसे में कभी कभी हमारा स्टोरेज डिवाइस यानि की मेमोरी कार्ड हार्ड डिस्क पेनड्राइव करप्ट हो जाता है तो हमें इसे फॉर्मेट मारना पड़ जाता है फिर हम सोचते है की कैसे हम डिलीट फोटो (Delete Photo), डिलीट विडियो (Delete Video) , डिलीट डाक्यूमेंट्स (Delete Documents) को रिकवर (Recover) कर सकते है वैसे तो आपको इन्टरनेट में बहोत सारे तरीके मिल जायेंगे जिनसे आप आसानी से डिलीट डाटा रिकवर (Delete Data Recover) लेकिन आपको ज्यादातर पेड सॉफ्टवेर (Paid Software) मिलेंगे जिन्हें यूज़ करने के लिए आपको पैसा देना होगा लेकिन हम आज आपको फ्री तरीका बताएँगे यानि की फ्री सॉफ्टवेर (Free Software) के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप फ्री में डिलीट डाटा रिकवर कर सकते है यानि डिलीट फोटो वापस वापस ला सकते है. आप इस सॉफ्टवेर की मदद से नीचे दिए गए चीज़ रिकवर कर सकते है
हार्ड डिस्क , पेनड्राइव और मेमोरी कार्ड से डिलीट डाटा रिकवर कैसे करे
1. रिकुवा सॉफ्टवेर डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे
- डाउनलोड पे क्लिक करे सॉफ्टवेर डाउनलोड करे
- सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करे
- सॉफ्टवेर ओपन करे


सबसे पहले आपको डाउनलोड पे क्लिक करे के रिकुवा सॉफ्टवेर को डाउनलोड करना है ये सॉफ्टवेर फ्री और इसकी मदद से आप आसानी से डिलीट डाटा रिकवर कर सकते है डाउनलोड करने के बाद आपको इसे इनस्टॉल करना है और फिर सॉफ्टवेर को ओपन करना है
2. फाइल टाइप चुने और next पे क्लिक करे
- सॉफ्टवेर ओपन करने के बाद next पे क्लिक करे
- अब फाइल टाइप चुने अगर आप सारा डाटा जैसे की फोटो विडियो डाक्यूमेंट्स इत्यादि फाइल्स को एक साथ रिकवर करना चाहते है तो all files आप्शन को चुने
- सिर्फ डिलीट फोटो को रिकवर करने के लिए pictures आप्शन को चुने
- डिलीट म्यूजिक ऑडियो रिकॉर्डिंग फाइल्स को रिकवर करने के लिए Music आप्शन को चुने
- डाक्यूमेंट्स जैसे की पॉवरपॉइंट फाइल्स वर्ड फाइल्स , एक्सेल फाइल्स डिलीट फाइल्स को रिकवर करने के लिए Documents आप्शन को चुने
- डिलीट विडियो को रिकवर करने के लिए विडियो आप्शन चुने
- कॉम्प्रेस फाइल्स रिकवर करने के लिए compress आप्शन चुने
- विंडोज डिलीट मेल को रिकवर करने के लिए Emails आप्शन को चुने

आपको फाइल्स टाइप्स चुनना है की आप किस तरह का डिलीट डाटा रिकवर करना चाहते है वो आप्शन आप चुन ले इसके बाद आप next पे क्लिक करे.
3. अब फाइल लोकेशन सेलेक्ट करे और Next पे क्लिक करे
- in a specific location पे क्लिक करे
- browse पे क्लिक करे
- अब डिवाइस चुने जिससे डाटा रिकवर करना है
- अब नेक्स्ट पे क्लिक करे

इस स्टेप में आपको वो स्टोरेज डिवाइस चुनना है जहा से आप डिलीट डाटा रिकवर करना चाहते है अगर आप पुरे कंप्यूटर से डिलीट हुए फाइल्स को रिकवर करना चाहते है तो आपको पहले वाले आप्शन को चुनना होगा लेकिन अगर आप किसी एक ड्राइव से डाटा रिकवर करना चाहते है जैसे अगर आप मेमोरी कार्ड पेनड्राइव या फिर हार्ड डिस्क से डिलीट हुए डाटा रिकवर करना चाहते है तो इसके लिए आपको in a specific location आप्शन को चुने और इसके बाद ब्राउज (Browse) पे क्लिक कर के ड्राइव को चुने फिर next पे क्लिक करे.
4. इनेबल डीप स्कैन आप्शन पे टिक करे
- enable deep scan आप्शन पे टिक करे
- अब start पे क्लिक करे
- अब डाटा स्कैन पूरा होने का वेट करे

अब ड्राइव को स्कैन करना है तो इसके लिए आपको enable deep scan आप्शन पे क्लिक करे इसके बाद आपको start पे क्लिक करना है इसका बाद डाटा स्कैन(Scan) होना शुरू हो जायेगा तो इसके लिए थोडा लगेगा कम से कम 10 से 15 मिनट तक का डिपेंड करता है आपके डिवाइस में कितना डिलीट डाटा पड़ा हुआ है
5. अब फाइल्स सेलेक्ट करे और रिकवर पे क्लिक करे
- अब आपको जिस फाइल्स को रिकवर करना है वो टिक करे
- अब रिकवर पे क्लिक करे
- अब फोल्डर सेलेक्ट करने कहा रिकवर डाटा सेव (Save) करना है
- इसके बाद ok पे क्लिक करे

जैसे ही डीप स्कैन प्रोसेस पूरा हो जायेगा इसके बाद अब आपको जिस भी फाइल्स फोटो विडियो डाक्यूमेंट्स को रिकवर करना है वो टिक करले या फिर आप चाहे तो सारा डाटा भी सिलेक्ट कर सकते है डाटा सेलेक्ट करने के बाद Recover पे क्लिक करे अब इसके बाद आप डाटा का सेव करना है जो भी आपने रिकवर किया है ध्यान रहे जिस ड्राइव से आप डाटा रिकवर कर रहा है वहा डाटा सेव नहीं होगा इसलिए एक अलग ड्राइव चुने इसके बाद ड्राइव चुनने के बाद ok पे क्लिक करे आपका डिलीट डाटा रिकवर हो जायेगा
तो इस तरह आप आसानी से फ्री में इस बेस्ट फ्री डाटा रिकवरी सॉफ्टवेर की मदद से किसी भी तरह के डिलीट डाटा रिकवर कर सकते है चाहे वो किसी भी लैपटॉप कंप्यूटर या फिर एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस जैसे की पेनड्राइव , हार्ड डिस्क , या फिर एसडी कार्ड (SD Card) ही क्यों न हो आप आसानी से डिलीट डाटा वापस ला सकते है.
[wp_show_posts id=”1054″]