विभिन्नकार्यों के लिए जरुरी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र अब ऑन लाइन बन सकेगा। इसके लिए ऑन लाइन ही आवेदन होगा और पुलिस भी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर 30 दिन में चरित्र प्रमाण पत्र जारी कर देगी। आवेदक को इसके लिए पुलिस थाने में भी नहीं जाना होगा। वह किसी भी मित्र से इसके लिए आवेदन कर सकेगा।
इसका शुल्क 200 रुपए रहेगा और 30 रुपए ईमित्र शुल्क देना होगा। ऑन लाइन प्रक्रिया के लिए फॉरमेट तैयार किया हुआ है। इसको ई-मित्र संचालक ऑन लाइन भर कर संबंधित थाने को सबमिट करेगा।
बाद संबंधित व्यक्ति को किसी तरह का चक्कर नही लगाना होगा। आवेदन भरने के बाद यह आवेदन संबंधित थाने मे पहुंच जाएगा। जहां संबंधित व्यक्ति का वैरिफिकेशन थानाधिकारी करेंगे तथा ऑन लाइन ही प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भेजा जाएगा तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र ऑन लाईन ही संबंधित ई-मित्र को भेजा जाएगा। वहां से आवेदक चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेगा
पुलिस सत्यापन के महतवपूर्ण बिन्दु-
1. पुलिस सत्यापन मात्र 6 माह के लिए वैध होता है।
2.सर्टिफिकेट ई मित्र पोर्टल से प्राप्त होता है।
3.पुलिस सर्टिफिकेट जॉब, ई मित्र लेने हेतु व अन्य सरकारी कामो मेउपयोग आता है
IMPORTANAT DOCUMENT
1.आधार कार्ड –पीछे व आगे दोनों तरफ की स्कैन कॉपी
2.भामाशाह कार्ड-अगर उपलब्ध हो तो
3.पास पोर्ट साइज़ फोटो








[wp_show_posts id=”1036″]