ईमित्र पर पैन कार्ड कैसे बनाएं?

पैन कार्ड – क्या है PAN, कैसे करें अप्लाई व डाउनलोड

PAN Card
पैन कार्ड
पैन कार्ड
जारी करने वाला विभागआयकर विभाग, भारत सरकार
PAN कस्टमर सपोर्ट नंबर020 – 27218080
ई-मेलtininfo@nsdl.co.in
वेबसाइटnsdl.co.in
पैन कार्ड वैद्यताआजीवन
पैन बनवाने का शुल्क₹ 101 (भारतीय पते पर) तथा ₹1011 (विदेशी पते पर)

पैन कार्ड (PAN Card) यानी कि परमानेंट अकाउंट नंबर कार्ड एक अहम दस्तावेज होता है। चाहे बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर इनकम टैक्स रिटर्न भरना हो, पैन कार्ड की आवश्यकता आपको हर जगह पड़ती है। यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपको इसे अवश्य बनवा लेना चाहिए। आज हम जानेंगे कि आखिर यह पैन कार्ड होता क्या है, कैसे आप घर बैठे-बैठे आराम से पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, इसके लिए कौनसे डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है, पैन कार्ड बनवाने के क्या फायदे हैं व पैन कार्ड की जरूरत कहाँ कहाँ पड़ती है।

Table of Contents

पैन कार्ड क्या है? (What is PAN Card in Hindi)

पैन कार्ड यानी कि परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number), 10 अंकों का एक अल्फान्यूमैरिक कोड (Alphanumberic Code) होता है जिसे आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा जारी किया जाता है। पैन कार्ड व्यक्तियों, कंपनियों, अनिवासी भारतीयों या भारत में टैक्स का भुगतान करने वाले किसी भी व्यक्ति को जारी किया जाता है।

पैन एक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है जिसके द्वारा हर व्यक्ति व कंपनी की टैक्स सम्बन्धी जानकारी को दिए गए पैन नंबर के आधार पर रिकॉर्ड किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य कर (Tax) चोरी की रोकथाम करना है। आपके एड्रेस पर आधारित नहीं होता व हमेशा एक ही रहता है। इसके साथ ही एक व्यक्ति या कंपनी का एक से अधिक PAN नंबर नहीं हो सकता व किन्हीं दो व्यक्तियों या कंपनियों के एक जैसे PAN नंबर नहीं हो सकते।

पैन कार्ड एक एटीएम कार्ड के साइज के बराबर होता है। जिसपर आपका स्थाई खाता संख्या (Permanent Account Number – PAN), नाम, जन्मतिथि, हस्ताक्षर, आपके पिता का नाम और आपका फोटो होता है। PAN कार्ड पर आपका पता (address) नहीं होता है व PAN को आप अड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

पैन कार्ड आवेदन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स – (Required documents for PAN card)

पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको एक पहचान प्रमाण पत्र, एक पता प्रमाण पत्र व एक जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत होती है। आप नीचे दी गयी सूची में से कोई भी तीन डॉक्यूमेंट जमा करा सकते हैं। यदि आपके पास केवल आधार कार्ड भी है जिसपर आप पता व जन्म तिथि है तो भी आप पैन कार्ड बनवा सकते हैं।

पैन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की सूची:

पैन के लिए पहचान प्रमाण पत्र (Identity proof)

  • आधार कार्ड,
  • वोटर आईडी कार्ड,
  • ड्राइविंग लाइसेंस,
  • पासपोर्ट,
  • राशन कार्ड,
  • हथियार लाइसेंस,
  • केंद्र सरकार/राज्य सरकार या किसी भी सरकारी कंपनी द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र,
  • पेंशन कार्ड,
  • केंद्र सरकार या सर्विसमैन हेल्थ स्कीम कार्ड,
  • किसी संसद सदस्य/विधानसभा सदस्य या नगर पार्षद या राजपत्रित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित पहचान प्रमाण पत्र।

पैन के लिए पता प्रमाण पत्र (Address proof)

  • आधार कार्ड,
  • वोटर आईडी कार्ड,
  • ड्राइविंग लाइसेंस,
  • पासपोर्ट,
  • पति या पत्नी का पासपोर्ट,
  • पोस्ट ऑफिस पासबुक,
  • प्रॉपर्टी टैक्स आर्डर,
  • मूल निवास पहचान प्रमाण पत्र,
  • राशन कार्ड,
  • केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा जारी आवास आवंटन पत्र जो तीन वर्ष से अधिक पुराना नहीं है,
  • संपत्ति पंजीकरण दस्तावेज़।
  • यदि आपके पास इनमें से कोई कागज़ात है जो तीन महीने से अधिक पुराना नहीं है तो आप उसको भी एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं :
    • बिजली बिल,
    • फ़ोन या ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल,
    • पानी का बिल,
    • गैस कन्नेक्शन बिल,
    • बैंक खाता स्टेटमेंट,
    • जमा खाता विवरण,
    • क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट।

पैन के लिए जन्म प्रमाण पत्र (Date of birth proof)

  • आधार कार्ड,
  • वोटर आईडी कार्ड,
  • ड्राइविंग लाइसेंस,
  • पासपोर्ट,
  • राशन कार्ड,
  • दसवीं बोर्ड की मार्कशीट,
  • जन्म प्रमाण पत्र,
  • केंद्र सरकार/राज्य सरकार या किसी भी सरकारी कंपनी द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र,
  • मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • केंद्र सरकार या सर्विसमैन हेल्थ स्कीम कार्ड,
  • पेंशन पेमेंट आर्डर,
  • विवाह प्रमाण पत्र या मजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षर किया शपथ-पत्र जिसमें जन्म की तारीख हो।

[wp_show_posts id=”1036″]

पैन कार्ड कैसे बनवाएं?

पैन कार्ड के लिए आवेदन करना एक बहुत ही सरल प्रक्रिया है। आप पैन कार्ड के लिए घर बैठे-बैठे ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं या अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर भी इसे अप्लाई करवा सकते हैं। पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी किया गया फॉर्म 49A भरना पड़ता है।

यदि आप इस फॉर्म को ऑफलाइन भरते हैं तो आपको आपके जरूरी डाक्यूमेंट्स इनकम टैक्स ऑफिस भो पोस्ट करना पड़ता है। जिसके बाद आपके द्वारा भेजे गए डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाता है। वेरीफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपका एप्लीकेशन प्रोसेस किया जाता है और आपका पैन कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिए आपके घर तक पहुँचा दिया जाता है।

पैन कार्ड बनवाने के लिए कोई भी निश्चित उम्र निर्धारित नहीं की गई है। इसका मतलब आप किसी भी उम्र के व्यक्ति के लिए पैन कार्ड बनवा सकते हैं I लेकिन नाबालिक स्वयं पैन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं इसके लिए बच्चे के साथ माता पिता के कागजात की भी जरूरत होती है।

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? (How to apply for PAN card online)

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई NSDL या UTIITSL की वेबसाइट से किया जा सकता है। आप इनमें से किसी भी वेबसाइट से ऑनलाइन PAN कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उदहारण के लिए हम यहाँ पर NSDL की वेबसाइट से PAN अप्लाई करेंगे।

PAN कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको NSDL कि वेबसाइट पर जाना होगा। आप यहाँ से सीधा एप्लीकेशन फॉर्म खोल सकते हैं। इसके बाद आप नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आसानी से अपने पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

NSDL.co.in PAN कार्ड फॉर्म
NSDL.co.in PAN कार्ड फॉर्म

पैन एप्लीकेशन फॉर्म खुलने के बाद इस तरीके से जानकारी भरें:

  • एप्लीकेशन टाइप– अगर आप भारत के निवासी हैं तो आप New PAN- Indian Citizen (Form 49A) सेलेक्ट करें और अगर आप विदेश में रहते हैं तो Foreign Citizen (Form 49AA) सेलेक्ट करें I
  • कैटेगरी– अगर आप किसी व्यक्ति विशेष के लिए पैन कार्ड बना रहे हैं यानी कि अगर खुद के लिए पैन कार्ड बनवा रहे हैं तो आपको इसमें ‘Individual’ चुनना होगा।
  • इसके बाद आप बाकी जानकारी भरें जैसे आपका नाम, आपका डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर शामिल हैंI
Online PAN Application - NSDL.co.in
Online PAN Application -NSDL.co.in
  • सारी डिटेल्स को सही-सही भरने के बाद आप Submit पर क्लिक कर दें। सबमिट करते ही आपके पास डॉक्यूमेंटेशन वेरिफिकेशन के लिए तीन विकल्प आ जाएंगे।
    •  Submit digitally through e- KYC and e-sign (Paperless)- यदि आपके पास आधार कार्ड है तो आप इसके जरिये ही पैन अप्लाई कर सकते हैं व आपको कोई भी डॉक्यूमेंट भेजने की जरूरत नहीं होती। आधार कार्ड से वेरीफाई करने के लिए यह विकल्प चुनें।
    • Submit scan images through e-sign (NSDL e-GOV) – यदि आपके पास आधार कार्ड है व आपके पास आधार का OTP किसी कारणवश नहीं आता है तो आप यह विकल्प चुनें। इसको चुनने के बाद आपको आपके डाक्यूमेंट्स की फोटो ले कर ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
    • Forward application documents physically – इसमें आपको अपने सारे जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी इनकम टैक्स ऑफिस (Income Tax Office) को पोस्ट करना पड़ता है। जिसके बाद आपका वेरिफिकेशन होता है और वेरीफिकेशन प्रोसेस के बाद आपका पैन कार्ड आपके घर तक पोस्ट के जरिए पहुंचाया जाता है।
PAN e-verification using aadhaar
PAN e-verification using Aadhaar
  • Whether Physical PAN Card is required? – इसी पेज पर आपको एक और विकल्प मिलेगा ‘Whether Physical PAN Card is required?’ जिसमे आपसे पूछा जायेगा की आप फिजिकल पैन कार्ड मंगवाना चाहते हैं या नहीं। आप इसमें ‘Yes’ चुन सकते हैं। फिजिकल पैन मंगवाने पर फीस थोड़ी अधिक लगती है लेकिन बाद में काफी सहूलियत होती है। ‘No’ चुनने पर आपके पास केवल ईमेल पर पैन कार्ड आएगा।
Whether Physical PAN Card is required - nsdl.co.in
NSDL Physical PAN Card

इसके बाद आप मांगी गयी अन्य डिटेल भरें व ‘Next’ चुनें। अगला पेज खुलता है ‘Contact & other details’ यहाँ आपसे आपका पता, आपकी आय आदि के बारे में जानकारी ली जाती है।

  • इसके बाद अगला महत्वपूर्ण पेज खुलता है जिसमे आपको AO कोड देना होता है। यह कोड उसी पेज पर नीचे दी गयी टेबल से जान सकते हैं। इसके बाद आपसे डॉक्यूमेंट डिटेल्स मांगी जाती हैं।
  • यह सभी जानकारियां सही-सही भरने के बाद आपके सामने ऑनलाइन पेमेंट करने का विकल्प आ जाएगा, जहाँ पर आपको PAN की फीस देनी पड़ती है।
  • इसके बाद आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाती है व इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा वेरिफिकेशन के बाद आपके घर पर पैन को भेज दिया जाता है। पैन कार्ड का स्टेटस आप यहाँ से चेक कर सकते हैं।

पैन कार्ड के लिए ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें? (How to apply for PAN card offline)

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको PAN कार्ड फॉर्म (PAN कार्ड फॉर्म) की जरूरत होती है। यह फॉर्म आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं या TIN-FC (TIN-फैसिलिटेशन सेंटर), पैन केन्द्रों या ऐसे फॉर्म उपलब्ध कराने वाले अन्य विक्रेता से PAN आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।Download PAN Card application form

पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें? (How to download PAN card)

पैन कार्ड को दोबारा प्राप्त करने या फिर डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले एनडीएसएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं:

e-PAN card download
e-PAN card download
  1. सबसे पहले NDSL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। आप यहाँ से ऑफिशल साइट पर जा सकते हैं।
  2. इसके बाद आपको ‘Download e-PAN Card (For PAN allotted in last 30 days)’ या ‘Download e-PAN Card (For PAN allotted older or more than 30 days)’ इन दोनों विकल्पों में से एक को चुनना है। यदि आपका पैन पिछले 30 दिनों में अलॉट हुआ है तो वह फ्री में डाउनलोड के लिए दिया जाता है अन्यथा आपसे e-PAN download करने की ₹8.50 फीस ली जाती है।
  3. इनमें से एक ऑप्शन चुनने के बाद आपको अपना PAN नंबर, जन्म तिथि आदि भरना होता है व आप अपना इ-पैन डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीद है पैन कार्ड से जुड़ी यह जानकारी से आपको मदद मिली। अगर आप इसके अलावा भी किसी अन्य प्रश्न का जवाब चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे अपने प्रश्नों को पूछ सकते हैं। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।

PAN कार्ड से जुड़े कुछ सामान्य सवाल:

 पैन कार्ड कितने दिन में आता है?

पहले पैन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद पैन आवंटन होने में आमतौर पर 15-20 दिन का समय लगता था लेकिन अब आवेदनकर्ता को पैन कार्ड फॉर्म भरने के बाद 2 दिन में भी मिल सकता है।

पैन कार्ड ना आये तो क्या करें?

निर्धारित समय सीमा के अंदर अगर आपके पास आपका पैन कार्ड नहीं पहुंचता है तो आप यहाँ से NSDL को संपर्क कर सकते हैं। साथ ही 020 – 27218080 इस नंबर पर फ़ोन व tininfo@nsdl.co.in इस पते पर ईमेल भी कर सकते हैं।

पैन कार्ड बनवाने की फीस कितनी होती है?

पैन कार्ड की फीस भारतीय एड्रेस पर बनवाने के लिए ₹101 तथा ₹1011 विदेशी पते पर बनवाने के लिए लगती है। इसके अलावा अगर आपको केवल ePAN चाहिए तो उसकी फीस ₹66 होती है। यह फीस ई-साइन किये पैन के लिए मान्य है।

क्या पैन और आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य है? लिंक ना करने पर क्या होगा?

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार आधार और पैन को लिंक करना अनिवार्य है। आधार और पैन लिंक करवाने की आखिरी तारीख 30 सितम्बर 2019 तक है। आधार और पैन लिंक ना करने पर आप इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर सकते।

क्या बिना पैन कार्ड के बैंक खता खोल सकते हैं?

बिना PAN के बैंक खाता खोला जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको फॉर्म 60 जमा करना होता है. इस फॉर्म के द्वारा आप बताते हैं की आपकी सालाना आय ₹2,50,000 से कम है। साथ ही जब आप बिना PAN के खाता खुलवाते हैं तो आप उस खाते को इस्तेमाल कर से ना ही विदेश में पैसा भेज सकते हैं व ना ही आपको कोई दूसरे देश से पैसा भेज सकता है। इसके बारे में और जानकारी के लिए अपने नजदीकी बैंक से संपर्क करें।

क्या बिना पैन के सैलरी मिलती है?

यह आपकी कंपनी पर व आपकी सैलरी की राशि पर निर्भर करता है। अधिकतर कम्पनियाँ आपके बैंक खाते में सैलरी भेजती हैं व बैंक खाता खोलने के लिए PAN की आवश्यकता होती है। आप इसके बारे में अपनी कंपनी के HR विभाग से बात कर सकते हैं।

Leave a Comment