यदि आप मजदूरी के रूप में कही कार्य कर रहे हो तो आप अपने ठेकेदार तथा नियोजक के लेटर पेड़ के आधार पर अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकते हो |
श्रमिक कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज –
दोस्तों आजकल हर राज्य की सरकारों ने गरीब मजदूरो के विकास के लिए मजदुर कार्ड बना रही और उनका विकास कर रही है ताकि गरीब मजदूर के परिवार का विकास हो सके गरीब मजदूर के परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके और उन योजनाओं का लाभ उठा सकें इसके लिए राजस्थान या लगभग सभी राज्यों ने एक योजना शुरू कर रखी है जिसका नाम है श्रमिक या मजदूर कार्ड योजना मजदुर कार्ड बनाने के लिए क्या करना होगा इसके लिए इस पोस्ट को पूरी पढ़े
श्रमिक कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज –
- आवेदन फॉर्म (यदि आपके पास नहीं है तो यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करे –
- राशन कार्ड
- भामाशाह कार्ड
- एक फोटो
- आधार कार्ड
- ठेकेदार अथवा नियोजक का कम से कम 90 दिवस कार्य करने का प्रमाण पत्र (जो की फॉर्म तथा लेटर पेड दोनों पर हक्ताक्षर और मोहर के साथ प्रमाणित करेगा )|
- और इसके साथ आपको ठेकेदार अथवा नियोजक की एक id भी लगानी होगी |
यदि आपका श्रमिक कार्ड ऑनलाइन किया हुआ है लेकिन बन नहीं पा रहा है तो क्लिक करे
क्षर्मिक / मजदूरी कार्ड बनाना हुआ अब थोड़ा मुश्किल जाने पूरी जानकारी के साथ क्षर्मिक / मजदूरी कार्ड केसे बनवाए
क्षर्मिक / मजदूरी कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होगी आपको क्षर्मिक / मजदूरी कार्ड बनाना है तो
आपको उपरोक्त दस्तावेज तो देने ही है लेकिन जो मुख्य चीज वह है ठेकेदार रिपोर्ट और ठेकेदार रिपोर्ट में निम्न जानकारी देना
अनिवार्य हो गया है इसलिए जानकारी नहीं देते हो आपका श्रमिक कार्ड नहीं बनाया जाएगा|
ठेकेदार को अपना लेटर पैड , आधारकार्ड की प्रतिलिपि और पैन कार्ड नंबर इसके साथ अपना जीएसटी नंबर भी देना होगा और लेटर पैड पर निम्न जानकारी देनी होगी
कार्य का नाम , कार्य कि लागत , कहा कार्य किया जगह का नाम और कितने दिन कार्य किया और कितनी मजदूरी दी गई|
यही नहीं इसके साथ आपको और भी जानकारी नीचे विभाग द्वारा जारी फॉर्म दिया गया है वह फॉर्म भर के ठेकेदार के सील औरसाइन भी करवाना होगा यहां चार प्रकार के फॉर्म दिए गए आपका ठेकेदार जिस क्ष्रेणी मे आता है वह फॉर्म भरके लगाये |
Download Construction Worker Certificate Format
घोषणा-पत्र(अ) नियोजक/सम्पत्ति मालिक द्वारा – Declaration_Certiicate1 (1)
घोषणा-पत्र(ब) ठेकेदार द्वारा – Declaration_Certiicate2 (1)
घोषणा-पत्र(स) संस्थान/फर्म जो कारखाना अधिनियम, 1948 के अन्तर्गत पंजीकृत नहीं हैएवं निर्माण संबंधी कार्यो में कार्यरत है- Declaration_Certiicate3 (1)घोषणा-पत्र(द) निर्माण श्रमिक यूनियन द्वारा – Declaration_Certiicate4
नोट – यदि आपने पहले क्षर्मिक / मजदूरी कार्ड लिए आवेदन किया है और अभी तक नहीं बना है उपरोक्त सूचना के आधार पर उस फॉर्म को पूर्ण करे |
उपरोक्त दस्तावेज होने के बाद आप अपने नजदीकी ई – मित्र सेण्टर से ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
ऑनलाइन आवेदन होने के पश्चात आपका फॉर्म आपके क्षेत्र के लेबर इंस्पेक्टर द्वारा जाँच किया जायेगा |यदि फॉर्म में कोई कमी पाई जाती है तो आपका फॉर्म सुधार हेतु वापस भेज दिया जायेगा |
अन्यथा आपका फॉर्म एप्रूव्ड कर दिया जायेगा और इसके बाद आपको श्रमिक विभाग में सदस्य बनने के लिए 85 रूपये का भुगतान करना होगा | जो कि तीन साल तक प्रभावी रहेगा |
आप लेबर कार्ड से अधिकतम दो लड़कियों के विवाह पर 55000 रूपये प्रति लड़की पर अनुदान ले सकते हो |
आप पढ़ाई पर 5000 रूपये से लेकर 35000 रूपये तक का लाभ लेबर कार्ड द्वारा ले सकते हो |
[wp_show_posts id=”1036″]
Originally posted 2019-12-24 10:05:30.