हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा प्रवासियों तथा विशेष वर्ग को जिनको खाद्य सुरक्षा के तहत गेहू का लाभ नहीं दिया जाता है उनको कोरोना महामारी के दौरान अस्थाई रूप से गेहू दिया जाएगा इसके लिए ईमित्र पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा
किसे मिलेगा गेहू ?
कोमिड-19 महामारी के कारण अस्थाई रूप से बंद हुए उद्योगों धंधो तथा उसमें कार्यरत कार्मिको के मिए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा खाद्य [गेहं] का वितरण किया जाएगा| इसके लिए ईमित्र पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा
कौन कौनसी श्रेणी के लोगो को लाभ दिया जायेगा ?
कोरोना वायरस की परिस्तिथि के कारण अस्थाई रूप से बंद हुए उद्योग धंधो एवं उसमें कार्यरत कार्मिकों की श्रेणियां
हेयर सलून में कार्य करने वाले कार्मिक
कपड़े धुलाई व प्रेस करने वाले
फुटवियर मरमत या पॉलिश करने वाले कार्मिक
घरों में साफ-सफाई खाना बनाने वाले कार्मिक
ऐसे व्यक्ति जो चौराया पर सामान बेचते हैं तथा अपना भोजन किसी स्थान पर पका कर खाते हैं
रिक्शा /ऑटो चलाने वाले व्यक्ति
पान की दुकान चलाने वाले व्यक्ति
रेस्टोरेंट /होटल में वेटर/ रसोईया
रद्दी बीनने वाले व्यक्ति
भवन निर्माण वाले कार्यों में नियोजित निर्माण श्रमिक
कोरोना के कारण बंद हुए उद्योगों में लगे श्रमिक
प्राइवेट पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कार्यरत ड्राइवर कंडक्टर
ठेला /रेडी वाले/ स्ट्रीट वेंडर खाद्य सुरक्षा में शामिल ना हो धार्मिक संस्थानों में पूजा कराने वाले व्यक्ति
ऐसे धार्मिक व्यक्ति विवाह / हवन व् धार्मिक कार्य सम्पन करते है
मैरिज पैलेस में काम करने वाले श्रमिक सिनेमा हॉल में काम करने वाले कोचिंग संस्थानों के सफाई का कार्य करने वाले विवाह समाराहों में बैंड ढोल बजाने वाले कार्मिक/ घोड़ी वाले गाने बजाने वाले
नगिना / आभूषणों के काम करने वाले फर्नीचर के काम करने वाले
सभी प्रकार की रंगाई करने वाले का काम करने वाले
कठपुतली का खेल दिखाने वाले बनाने वाले व्यक्तियों का काम करने वाले बनाने वाले
पत्तल दोने बनाने के काम में लगे श्रमिक
घुमंतू वाले व्यक्ति /गाड़िया लोहार
झूले वाले खेल तमाशा दिखाने वाले /जादू कत्थक दिखाने वाले
लोक कलाकार – कालबेलिया मंगनियार आदि
मिट्टी के बर्तन बनाने वाले
अन्य
ऑनलाइन फॉर्म का प्रारूप
ईमित्र सेवा व कमीशन
ईमित्र पोर्टल पर निम्न सेवा का चयन करे
Service Type : Utility
Service : Third party Service
Department : Department of Food And Civil Supplies
Service Name: Non NFSA Covid19 food Survey
ऑनलाइन फॉर्म भरने की पकिया
युटिलिटी सेवा का चयन करे
Re डायरेक्ट के लिए ok करे
निम्न स्क्रीन ओपन हो जाएगी
इसमें आधार नंबर /जन आधार नंबर / मोबाइल नंबर जो जन आधार में जुड़े हुए हैं वो दर्ज करे तथा सर्च करे
आवेदक की जन आधार संख्या /आधार संख्या /रजिस्टर मोबाइल नंबर डालकर सर्च करने पर परिवार के सभी सदस्यों का नाम स्क्रीन पर आ जाएगा इसमें मुखिया का चयन करें
आवेदक कि मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और ओके पर क्लिक करके आगे बढ़े
अब परिवार के सदस्यों की बेसिक जानकारी दिखने लग जाएगी यदि इस सदस्य में से कोई माइग्रेंट है तो चेक बॉक्स में YES का चयन करें नहीं तो NO का चयन करें, YES का चयन करने पर सदस्यों के नाम के आगे चेकबॉक्स दिखने लगेगा
आप परिवार के सभी सदस्यों के व्यवसाय की जानकारी दी गई है ,स्वयं का व्यवसाय या अन्य के व्यवसाय मै से चयन करें मांगे की जानकारी दर्ज करें
अंत में ऊपरी के सभी जानकारी ठीक है इसके लिए चेकबॉक्स पड़ टिक करे
अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करे आपको आपके फ़ोन पर रसीद नंबर प्राप्त हो जायेगा
Originally posted 2020-05-23 11:58:15.