आधार CELC आवेदन कैसे करें || निशुल्क आधार टेबलेट के आवेदन कैसे करे || Free Aadhaar Tablet Form Online

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान सरकार द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो का निशुल्क आधार पंजीकरण ईमित्र के माध्यम से टेबलेट के द्वारा किया जावेगा जो इस कार्य हेतु निशुल्क प्राप्त होगा जिसकी प्रक्रिया निम्नानुसार है

These machines will be provided free of cost for aadhaar enrollment work

दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज हम ई मित्र पोर्टल के माध्यम से निशुल्क टेबलेट कैसे प्राप्त करें का सूचना जानेंगे सबसे पहले ईमित्र पोर्टल को ओपन करेंगे उस पोर्टल के अंदर एप्लीकेशन मीनू को सेलेक्ट करेंगे इसके उपरांत सर्विसेज के अंदर आधार लिखकर सर्च करेंगे जैसा कि नीचे इमेज में दिया गया है इसके अंदर ऑप्शन आएगा अप्लाई फॉर सीईएलसी आधार  के लिए चलो आवेदन करें

इसके उपरांत आपको आधार नंबर फिल करके ओके बटन पर क्लिक करना है एक फोरम आपके सामने खुल जाएगा जिसके अंदर आप से संबंधित पूरी जानकारी इसके अंदर भरनी है ध्यान रहे जिला पंचायत समिति वही चयन करें जहां पर आप आवेदन करना चाहते हैं यदि आप ग्रामीण क्षेत्र है तो ग्रामीण चयन करें और शहरी क्षेत्र से तो शहरी क्षेत्र का चयन करें

पूरा फॉर्म भरने के पश्चात आपको टोकन राशि कटवाने के लिए पूछा जाएगा यह बिल्कुल निशुल्क है अतः ₹0 का टोकन कटेगा टोकन काटने हेतु आप एग्रीगेटर में कोई भी पेमेंट माध्यम वॉलेट ले सकते हैं और ₹0 का टोकन कटवा सकते हैं 

टोकन कटवाने के पश्चात आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाल के आगे बढ़े अंत में आपकी रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली जाएगी जिसे बाद में जिला स्तर पर वेरीफाई करने के पश्चात आप को निशुल्क टेबलेट और बायोमेट्रिक मशीन दे दी जाएगी

[wp_show_posts id=”1043″]

आधार की वेबसाइट पर CELC एग्जाम पास करने की प्रक्रिया

Step 1

  • अभ्‍यर्थियों के मोबाइल नंबर उनके आधार के साथ जुडे होने चाहिए , क्यूंकि उनका सत्‍यापन वन टाईम पासवर्ड उपयोग द्वारा किया जाएगा।
  • उम्मीदवार को, परीक्षा के दिन सत्यापन के लिए ई-आधार और ऑफलाइन आधार एक्सएमएल फाइल डाउनलोड करने से पूर्व अपने नवीनतम फोटो को आधार में अपडेट करा लेना चाहिए ।
  • उम्मीदवार को सत्यापन के प्रयोजनाथि https://eaadhaar.uidai.gov.in से डाउनलोड किये गए ई-आधार की नवीनतम प्रतत और नवीनतम फोटोग्राफ वाला आधार पत्र एवं प्रवेश पत्र अपने साथ लाना होगा। प्रवेश पत्र की अनुपलब्धता में या ई-आधार/आधार पत्र पर छपे फोटोग्राफ और उपस्थथत उम्मीदवार से मिलान न होने की स्थति में, उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  • दिया गए लिंक https://resident.uidai.gov.in/offlineaadhaar से “ऑफलाइन आधार एक्सएमएल फाइल” डाउनलोड करें और अपनी पसंद का “शेयर कोड” चुनें।
  • दिया गए लिंक पर ऑफलाइन आधार एक्‍सएमएल फाइल को अपलोड करने तथा शेयर कोड , वर्चुअल आईडी और आधार के अनुसार मोबाइल नंबर प्रदान करने के द्वारा ‘‘नया उपयोगकर्ता’’ का सजृन करें –
  • https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction.action.
  • यदि आप नया आधार नामांकन केंद्र खोलना चाहते है और सरकारी आधार मशीन मुफ्त में प्राप्त करना चाहते है तो दिए गए लिंक को क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर लेवे

Step 2

  • ऑफलाइन आधार एक्‍सएमएल फाइल के सफलतापूर्वक सत्‍यापन और अभ्‍यथी द्वारा आधार के अनुसार पंजीकृत मोबाइल का नंबर दर्ज करने के उपरांत, अभ्‍यथी के मोबाइल नंबर पर एक ‘’ओटीपी’’, उनके पंजीकरण की पुष्टि और अभ्‍यथी की ऑफलाइन सूचना के उपयोग हेतु एनएसईआईटी लिमिटेड को अपनी सहमति प्रदान करने के लिए भेजा जाएगा।
  • पंजीकरण आईडी और डिफ़ॉल्ट पासवर्ड को अभ्‍यथी के मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा। डिफ़ॉल्ट पासवर्ड को पहली बार लॉग इन करने के दौरान परिवर्तित कया जाना है। अभ्‍यर्थियों को प्रमाणन परीक्षा में उपस्थित होने और एनएसईआईटी पंजीकरण पोटिल पर अपना ब्‍योरा देने के लिए अपनी पंजीकरण आईडी और नये पासवर्ड ध्‍यान में रखना होगा।
  • पंजीकरण आईडी और नये पासवर्ड द्वारा लॉग इन करने के उपरांत, अभ्‍यथी आवेदन फार्म में पहले से भरी गयी अपनी ‘’ऑफलाइन आधार जानकारी’’ को दे सकेंगे। अभ्‍यथी को अपनी शेक्षिक योग्‍यताओं, प्रमाणन कार्य, पसंदीदा परीक्षा केंद्र, नामांकन एजेंसी कोड का चयन करना होगा तथा आवेदन फार्म जमा करना होगा।

Step 3

  • आवेदन फार्म जमा करने के उपरांत, अभ्‍यथी को ‘’भुगतान टैब’’, जिसमे निन्मलिखित दो विकल्प होंगे, पर क्लिक करना होगा – ऑनलाइन भुगतान (नये उपयोगकर्ता के लिए लागू) पहले से प्रदत्‍त (ऐसेअभ्‍यर्थियों के लिए लागू, जिन्होंने पूर्व में शुल्क अदा कर दिया किन्तु उनके भुगतान की वैधता अर्थात 180 दिनों तथा किसी नामांकन एजेंसी/ रजिस्ट्रार द्वारा सभी वैध ऑनलाइन बल्‍क भुगतान तक उनकी परीक्षा निर्धारित नहीं हुई है)
  • भुगतान के सफलतापूर्वक स्वीकार किये जाने पर, अभ्‍यथी को वास्तविक प्रमाणन परीक्षा को समझनेऔर उसका अनुभव करने के लिए ‘’मॉक परीक्षा’’ देनी चाहिए । सीट बुकिंग पृष्ठ भी सक्रिय हो जाएगा, जिसमे अभ्यर्थी अपना परीक्षा केंद्र और परीक्षा स्लॉट बुक कर सकते हैं तथा अपनी बुकिंग की पुष्टि कर सकते है
  • प्रवेश पत्र में, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र का पता, महत्वपूर्ण प्‍वाइंट और भुगतान ब्‍योरा जैसे सभी विवरण होंगे, जिनसे अभ्‍यर्थियों को अवगत कराया जाएगा। सत्‍यापन के प्रयोजनार्थ , अभ्‍यथी को परीक्षा के दिन ‘ई-आधार’ की इस नवीनतम प्रति/प्रिंटआउट को प्रवेश पत्र के साथ लानी चाहहए।
  • वापसी की कोई निति नहीं – एक बार भुगतान की गयी को वापस नहीं किया जाएगा। भुगतान में किसी विफलता के मामले में , वापसी या नवीन भुगतान के संबंध में कृपया uidai_admin@nseit.com को लिखे।

Step 4

  • शुल्क की वैधता – प्रमाणन शुल्क, भुगतान करने की तिथि से 180 दिनों की अवधि तक वैध है।
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान के 15 दिनों के उपरांत पसंदीदा परीक्षा केंद्र में स्लॉट उपलब्‍ध न होने की स्थति में, अभ्‍यथी को स्लॉट में बढोतरी एवं आबंटन के लिए अपनी पंजीकरण आईडी के साथ uidai_admin@nseit.com को एक ईमेल भेजनी चाहिए या (https://uidai.gov.in/contact-support/contact-directory/uidaiheadquarter/training,-testing-certification-division.html) पर प्रशिक्षण , परीक्षण एवं प्रमाणीकरण प्रभाग, युआईडीएआई मुख्यालय से संपर्क करना चाहिए।
  • बल्‍क ऑनलाइन भुगतान, बल्‍क ऑनलाइन पंजीकरण और बल्‍क ऑनलाइन कार्यक्रम निर्धारण के लिए, अनुरोधकर्ता एजेंसी/रजिस्ट्रार द्वारा (https://uidai.gov.in/contactsupport/contact-directory/uidai-headquarter/training,-testing-certificationdivision.html) पर प्रशिक्षण , परीक्षण एवं प्रमाणीकरण प्रभाग, युआईडीएआई मुख्यालय से संपर्क करना चाहिए।
  • किसी भी अन्‍य प्रश्‍न के लिए, अभ्‍यथी नीचे दिए गए संपर्क नंबर 022-42706500 पर प्रात: 9:30 से सायं सायं 6:00 बजे तक (सोमवार से शनिवार ) संपर्क कर सकते हैं अथवा uidai_admin@nseit.com को लिख सकते है

[wp_show_posts id=”1053″]

Leave a Comment