यदि आप राजस्थान के रहने वाले हैं तो आप लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है राजस्थान सरकार के द्वारा E Mitra Portal की शुरूआत कर दी गई है जिसके माध्यम से राज्य के नागरिकों को बहुत सारी ऑनलाइन की सेवा एक ही खिड़की के माध्यम से देने का उद्देश्य रखा गया है । राजस्थान के नागरिक E Mitra Portal का प्रयोग कर e-governance services के अंतर्गत दी जाने वाली सभी सेवाएं जैसे कि मूलनिवासी, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, बिजली बिल भुगतान, पानी बिल भुगतान, मोबाइल एवं टेलीविजन भुगतान इत्यादि जैसी सेवाओं के लाभ उठा सकते हैं जो राज्य के 33 जिलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्य करने वाले कार्यालय को ऑनलाइन के पोर्टल से जोड़ेगा ।।
ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल की सहायता से E Mitra Portal क्या है, emitra portal login कैसे करें, ईमित्र पर दी जाने वाली सुविधाएं इत्यादि की जानकारी पूरे विस्तार में देंगे । अतः आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।
यदि आप राजस्थान के रहने वाले हैं तो आप लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है राजस्थान सरकार के द्वारा E Mitra Portal की शुरूआत कर दी गई है जिसके माध्यम से राज्य के नागरिकों को बहुत सारी ऑनलाइन की सेवा एक ही खिड़की के माध्यम से देने का उद्देश्य रखा गया है । राजस्थान के नागरिक E Mitra Portal का प्रयोग कर e-governance services के अंतर्गत दी जाने वाली सभी सेवाएं जैसे कि मूलनिवासी, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, बिजली बिल भुगतान, पानी बिल भुगतान, मोबाइल एवं टेलीविजन भुगतान इत्यादि जैसी सेवाओं के लाभ उठा सकते हैं जो राज्य के 33 जिलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्य करने वाले कार्यालय को ऑनलाइन के पोर्टल से जोड़ेगा ।।
ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल की सहायता से E Mitra Portal क्या है, emitra portal login कैसे करें, ईमित्र पर दी जाने वाली सुविधाएं इत्यादि की जानकारी पूरे विस्तार में देंगे । अतः आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।
अगर आप e Mitra Portal के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही हैं ।
आज मैं आपको e Mitra से संबंधित सारी जानकारी दूंगा e Mitra से क्या किया जा सकता है ? और इसके तहत e Mitra registration कैसे की जाए e Mitra login कैसे करनी है ऐसी बातें भी मैं आपको बताने वाला हूं ।
ईमित्र /ई मित्र पोर्टल / eMitra /eMitra portal
राजस्थान सरकार के द्वारा eMitra शासन पहल की शुरुआत की गई जिसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ एक खिड़की से नागरिकों को दिया जाता है ।
सरकार के द्वारा eMitra Portal बनाने के पीछे का उद्देश्य सरकार का नागरिकों को सुविधा और पारदर्शिता देने का है ।
eMitra एक ऐसा पोर्टल है जहां से राज्य के नागरिकों को “पीपीपी मॉडल” का उपयोग करके अनेकों सुविधाएं ऑनलाइन की दी जाती है ।
eMitra के द्वारा नागरिकों को E Governance Service के अंतर्गत की सेवा दी जाती है ।
जैसे कि मूलनिवासी ,जाति प्रमाण पत्र ,जन्म प्रमाण पत्र ,राशन कार्ड ,भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड ,पानी बिल भुगतान ,बिजली बिल भुगतान, मोबाइल तथा टेलीविज़न इत्यादि का भुगतान करने की सुविधा ।
राजस्थान सरकार ने सरकार के विभिन्न कार्यों को फायदा उठाने के लिए 33 जिलों में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कार्य करने वाली eMitra Portal को विकसित किया है ।
ई मित्र की विशेषताएं /eMitra Portal Benefits
eMitra शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य सरकार के विभिन्न सेवाओं को एक छत के नीचे लाने से है ।
यानी सरकार चाहती है कि उनके नागरिकों को अलग-अलग काम कराने के लिए अलग-अलग कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े ।
online eMitra के द्वारा ही बहुत सारे काम एक ही छत के नीचे से इंटरनेट के माध्यम से किए जा सकते है ।
eMitra की दूसरी बड़ी विशेषता यह है कि यह eMitra portal हमेशा काम करता रहता है,यानी नागरिक जब भी चाहे किसी सेवा का लाभ उठाना तो साल में 365 दिन eMitra Portal के द्वारा सेवा का लाभ उठा सकते हैं ।
eMitra की सेवा लेने के लिए नागरिकों को अपना eMitra registration करना होता है और eMitra registration हो जाने के बाद उनके Registered email पर eMitra Login ID and Password भेजी जाती है ।
नागरिक eMitra, emitra SSO, eMitra Rajasthan ऑनलाइन के सारे काम बस एक ही जगह । का लाभ तभी ले सकता है जब उनके पास eMitra Login id and password हो ।
क्या आप भी eMitra registration करना चाहते हैं ?
अगर आप का भी जवाब हां “है” तो इस आर्टिकल को आगे पढ़ते जाएं ।
आगे हम आपको eMitra की सेवाओं के बारे में बताएंगे और उसके ऊपर आपकी कमाई की भी जानकारी देंगे । लेकिन इससे पहले हम जानते हैं कि eMitra portal कौन ले सकता है ?
SSO ID Rajasthan , SSO ID क्या होता है , SSO ID login
NREGA, MGNREGA scheme , Mahatma Gandhi
Rajasthan Berojgari Bhatta Online Apply
CSC digital seva portal ID , CSC registration process
Eligibility and criteria for emitra online /ई-मित्र लेने के लिए आवश्यकता और पात्रता
➡ e Mitra registration केबल राजस्थान के लोगों के लिए ही शुरू की गई है , यानी ई मित्र का लाभ केवल राजस्थान के व्यक्ति ही ले सकते हैं ।
➡ eMitra Login आईडी प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए ।
➡ इंटरनेट की जानकारी कंप्यूटर और कंप्यूटर संबंधित उपकरण ।
➡ eMitra Service center के लिए एक फिक्स जगह जहां से नागरिकों को eMitra की सेवा दी जा सके । (अर्थात एक छोटा सा दुकान )
ई-मित्र लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज /required documents for e Mitra registration
सबसे पहले एक बात ध्यान में रख लें कि eMitra और Sso दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं Sso की सुविधा भी eMitra के अंतर्गत ही दी जाती है ।
➡ आप एक राजस्थान के नागरिक होने चाहिए इसको सिद्ध करने के लिए राजस्थान का वोटर आईडी कार्ड या फिर आधार कार्ड (कोई और अन्य पहचान पत्र भी जिससे यह साबित हो सके कि आप एक राजस्थान के नागरिक हैं ।)
➡ जन आधार कार्ड का भी प्रयोग किया जा सकता है ।
नोट :- emitra registration करने के लिए आपको Sso registration करना होगा और Sso registration की प्रक्रिया हम आपको नीचे बताने वाले हैं ।
Rajasthan single sign on | SSO ID Rajasthan registration process | emitra ID registration process
दोस्तों वैसे तो हमने आपको ई मित्र के लिए पात्रता और मापदंड की जानकारी दे दी है, यदि आप इन सभी पात्रता और मापदंडों को पूरा करते हैं तो फिर आप अपना SSO ID E Mitra ID बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । चलिए जान लेते हैं emitra registration process क्या है ?
eMitra Registration Process Step By Step
➡️ सबसे पहले आपको E-Mitra Rajasthan की ऑफिशल वेबसाइट SSO Rajasthan पर जाना होगा ।
➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा, होम पेज पर आपको log in और registration का ऑप्शन देखने को मिलेगा । जैसा यहां देख सकते हैं । 👇👇
➡️ यदि आपके पास पहले से SSO ID Username मौजूद है तो आप इसे login के ऑप्शन का प्रयोग कर लॉगिन कर सकते हैं अन्यथा नया आईडी बनाने के लिए आपको Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
➡️ Registration ↗️ क्या ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा , जहां पर आप बहुत तरीके से SSO ID / E Mitra ID बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं , विकल्प निम्नलिखित हैं :-
⏩ Citizen
⏩ Udyog
⏩ Government Employee
SSO ID Citizen Registration Process /Emitra Citizen Id Registration Process
➡️ Citizen Registration करने के लिए आपको सिटीजन के विकल्प का चयन करना होगा, सिटीजन के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने सिटीजन रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत कुछ ऑप्शन आ जाएंगे । जैसा नीचे देख सकते हैं 👇👇
⏩ ⏩ Jan Aadhar
⏩ ⏩ Bhamashah
⏩ ⏩ Facebook
⏩ ⏩ Google Account
➡️ यहां पर मौजूद विकल्प में से जो भी आपके पास मौजूद हो उसका प्रयोग कर आप अपना eMitra Citizen Registration कर सकते हैं ।
➡️ उदाहरण के लिए मान लेते हैं आपके पास Janaadhaar मौजूद है , तो आपको यहां पर Jan Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
➡️ Jan Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा , जहां पर आपको अपना Janadhar ID or Enrollment ID दर्ज कर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करनी होगी । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇
➡️ अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, जहां पर आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
➡️ सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा और आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाएगा ।
➡️ रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होते ही आपको SSO ID, E Mitra ID प्राप्त हो जाएगी जिसके बदौलत आप अपना emitra login कर सेवाओं का प्रयोग कर पाएंगे ।
SSO ID Udyog Registration Process /Emitra Udyog Id Registration Process
➡️ यहां पर आपको Udyog का चयन करना होगा , जैसे ही आप उद्योग का चयन करेंगे आपके सामने दो विकल्प Udyog Aadhar , BRN का ऑप्शन दिख जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇
➡️ अब इन दोनों विकल्प में से आपके पास जो भी मौजूद है उसका प्रयोग कर आप अपना Emitra SSO ID Registere कर सकते हैं ।
➡️ उदाहरण के लिए ईमित्र एसएसओ आईडी उद्योग आधार के माध्यम से रजिस्टर करने के लिए आपको उद्योग आधार वाले ऑप्शन का चयन करना होगा , उद्योग आधार वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇
SSO ID Udyog Registration Process
➡️ यहां पर आपको अपना Udyog Aadhar Number and Mobile Number दर्ज करना होगा और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
➡️ अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, जहां पर आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
➡️ सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा और आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाएगा ।
➡️ रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होते ही आपको SSO ID, E Mitra ID प्राप्त हो जाएगी जिसके बदौलत आप अपना emitra login कर सेवाओं का प्रयोग कर पाएंगे ।
SSO ID Govt.Employee Registration Process /Emitra Govt. Employee Registration Process
➡️ यहां पर आपको Govt.Employee वाले ऑप्शन का चयन करना होगा Govt.Employee पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ विकल्प आ जाएंगे जैसे कि SIPF , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇
➡️ emitra Govt.Employee registration करने के लिए SIPF वाले ऑप्शन का चयन करना होगा, जैसे ही आप SIPF पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया विंडो खुल कर आ जाता है, जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇
Originally posted 2021-12-21 14:33:12.