जन आधार वितरण पर ईमित्र को मिलेंगे 5 रूपये कमीशन प्रति कार्ड

jan-aadhaar-pvc

ईमित्र वालो के लिए खुशखबरी … अब राजस्थान सरकार द्वारा जारी जन आधार कार्ड योजना के अंतर्गत राजस्थान के सभी निवासियों को भामाशाह कार्ड की तर्ज पर नए जन आधार कार्ड सरकार द्वारा निशुल्क बांटे जायेंगे

इस हेतु ईमित्र को बीच में जोड़ा गया है जिसमे ये जन आधार कार्ड ईमित्र संचालक को दिए जायेंगे जो इन जन आधार कार्ड को सम्बंधित पंचायत के नागरिको को निशुल्क में बांटने का कार्य करेंगे .. जिसकी एवज में राज्य सरकार द्वारा ईमित्र संचालक को 5 रूपये कमीशन प्रति जन आधार कार्ड वितरण पर दिए जावेंगे

प्रथम बार ये जन आधार कार्ड निशुल्क वितरण करवाए जा रहे है इसके पश्चात जन आधार कार्ड अतिरिक्त भुगतान करके प्रिंट करवाए जा सकते है जिसके लिए सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क देना होगा

सादे कागज पर प्रिंट यदि आप चाहते है तो ग्राम पंचायत स्तर पर लगी ईमित्र प्लस मशीन के माध्यम से 10 रूपये का भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता है

Was this post helpful?

Leave a Reply