COVID 19 Migrant Registration emitra (कोविड 19 प्रवासी पंजीकरण ईमित्र

सर्वप्रथम पंजीकरण े लिए हमें http://emitra.rajasthan.gov.in/ या ईमित्र ियोस् से पंजीकरण करना ोगा

1
click on registration for Migrant(फॉर सिटीजन )

ईमित्र कियोस्क utility में covid 19 migrant registration type करे |

1.1Untitled
COVID 19 Migrant Registration emitra (कोविड 19 प्रवासी पंजीकरण ईमित्र 19
  1. सर्वप्रथम Migrant Movement में अगर कोई राजस्थान में आना चाहता ै तो Inward (To Rajasthan) ऑप् का या अगर कोई राजस्थान से बहार जाना चाहता ै तो Outward (To Other State) ऑप् का चयन करे |
  2. Basic Information> Own Transport Available का मतलब है कि अगर नागरिक स्वयं के साधन से आना चाहता है तो Yes पर क्लिक करे और वाहन की सुचना दर्ज करे |
  3. Basic Information> Movement Date में वो दिनांक डाली जायेगी जिसको वो परिवहन करना चाहता है और इस में सरकार द्वारा बदलाव भी किया जा सकता है |
2Untitled
COVID 19 Migrant Registration emitra (कोविड 19 प्रवासी पंजीकरण ईमित्र 20

Source Address का मतलब होता है कि नागरिक वर्तमान में कहा पर रह रहा है , Destination Address का मतलब होता है कि नागरिक कहा पर जाना है | अगर आप Migrant Movement में Inward (To Rajasthan) ऑप् का चयन करते है तो Destination Address में राजस्थान का एड्रेस आयेगा और अगर आप Migrant Movement में Outward (To Other State) ऑप् का चयन है तो Source Address में राजस्थान का एड्रेस आयेगा |

3
COVID 19 Migrant Registration emitra (कोविड 19 प्रवासी पंजीकरण ईमित्र 21

अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करे , तो otp नंबर प्रवासी के मोबाइल पर जायेगा वह otp नंबर दर्ज करे उसके बाद में मोबाइल पर टोकन नंबर प्राप्त हो जायेगा तथा रसीद प्रिंट ले सकते है या सेव कर सकते है

4
COVID 19 Migrant Registration emitra (कोविड 19 प्रवासी पंजीकरण ईमित्र 22

यह पंजीकरण ईमित्र केंद्र पर निशुल्क है ,कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है पंजीकरण रसीद आपके पास फ़ोन में सेव रखे

resid
COVID 19 Migrant Registration emitra (कोविड 19 प्रवासी पंजीकरण ईमित्र 23

ध्यान रखे -जब भी अपनी स्थान से रवाना हो तो फोटो युक्त आईडी प्रूफ (आधार कार्ड या वोटरकार्ड )आदि साथ मे लेकर आवे |

धन्यवाद!! घर में रहे , सुरक्षित रहे ! सरकार के नियमो का पालन करे !

Originally posted 2020-04-27 16:24:01.

Was this post helpful?

Leave a Comment