राजस्थान समाज कल्याण छात्रवृत्ति फॉर्म 2019-20 , समाज कल्याण विभाग स्कालरशिप लास्ट डेट
राजस्थान समाज कल्याण छात्रवृत्ति फॉर्म :- राजस्थान सरकार हर साल समाज कल्याण विभाग स्कालरशिप योजना यानी उत्तर मैट्रिक पेपर लेस स्कालरशिप योजना के फॉर्म 21th June से 20th December 2019 भर सकते है | राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत विद्यार्थी शामिल है जो SC, ST, SBC OBC में BPL,General में BPLएवं विकलांग ,विधवा की संतान हो। सभी विद्यार्थियों को राजस्थान गवर्नमेंट स्कॉलरशिप दी जाएगी! इस आलेख में समाज कल्याण विभाग स्कालरशिप लास्ट डेट , Samaj Kalyan Vibhag Rajasthan ,Rajasthan Samaj Kalyan Scholarship Ka Form Kon Bhar Sakte,Samaj Kalyan Se Scholarship Kitni Milti he,उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति फार्म Pdf , उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2019 , Uttar Matric Scholarship ,छात्रवृत्ति फार्म ऑनलाइन 2019 last date , उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति फार्म, उतर मेट्रिक छात्रवृत्ति 2019-20 उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2019-20 PDF राजस्थान समाज कल्याण विभाग स्कालरशिप फॉर्म भरने के लिए किन किन दस्तावेज की आवश्यकता होती हे आदि विस्तार से बता हु हे\
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2019 क्या हे
Samaj Kalyan Vibhag Rajasthan:- ऐसे विद्यार्थी जो राज्य शिक्षण संस्था में 11th and 12th कक्षा में है। तथा ऐसे विद्यार्थी जो स्नातक Course यानि BA,BSC,B.COM,BBA,BCA,LLB स्नातक से जुड़े सभी कोर्स एवं पोस्ट स्नातक यानि MA,MSC,MCOM,MBA,MCA आदि पोस्ट स्नातक से जुड़े सभी कोर्स तथा डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स यानि Bstc,BED सभी विद्यार्थी स्कॉलरशिप के फॉर्म भरने के पात्र हैं।
Rajasthan Samaj Kalyan Scholarship Ka Form Kon Bhar Sakte:-
1.) छात्र SC, ST, SBC OBC में BPL,General में BPLएवं विकलांग ,विधवा की संतान हो होना चाहिए।
2.) SC,ST,SBC विद्यार्थियों की माता-पिता की आय 2.50 लाख होनी चाहिए।
3.) ओबीसी विद्यार्थियों के की माता-पिता की 1.50 लाख होनी चाहिए।साथ ही बीपीएल कार्ड/ अंतोदय कार्ड धारक /स्टेट बीपीएल कार्ड धारक/ अनाथ बालिका/ तलाकशुदा /महिला विशेष योग्यजन OBC ही विद्यार्थी फॉर्म भर सकते हैं।
4.) विद्यार्थी कॉलेज or स्कूल का नियमित विद्यार्थी होना जरूरी है।
Rajasthan Samaj Kalyan Se Scholarship Kitni Milti he:-
1.) Scholarship for 10 Months (Rs. Per Month):- Rs 150 Day Scholars and Rs 350 Hostellers
2.) Books and Ad Hoc Grant(Rs. Per Annum):- 750 Day Scholars and Rs 1000 Hostellers
राजस्थान समाज कल्याण विभाग स्कालरशिप फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता है:-
1.भामाशाह कार्ड या नामांकन नंबर
2.आधार कार्ड
3.जाति प्रमाण पत्र
4.नए फॉर्मेट में आय प्रमाण पत्र
5.फीस की रसीद (पूरी जमा)
6. मूलनिवास
7.बैंक पासबुक
8. 10 वीं 12 वीं की मार्कशीट
9. जो अंतिम वर्ष में कक्षा पास की है उसकी मार्कशीट
[wp_show_posts id=”1036″]