कई बार जब पीडीऍफ़ फाइल डिजिटल साइन होकर आती है और हम उसे अपने कंप्यूटर पर खोलकर देखते है तो उस पर X लाल निशान आ जाता है जो की कही भी काम नही आएगी उसका प्रिंट.
इसलिए हमें निम्न उपाय करने चाहिए


- सर्वप्रथम
- अपने कंप्यूटर की तारिख चेक करे. यदि यह गलत आ रही है तो सबसे पहले इसे ठीक करके चेक करे.
- यदि इसके उपरांत भी पीडीऍफ़ फाइल में सही साइन नहीं आ रहे हे तो जिस दिनांक में पीडीऍफ़ फाइल पर साइन हुए हे उस दिनांक को अपने कंप्यूटर की तरीख बदल दे फिर उसे खोल ले इसके बाद वह पीडीऍफ़ फाइल सही राईट का निशान दिखाना शुरू कर देगी
- यदि फिर भी वही समस्या रहती है और निशाँ नहीं हटता है है तो आपको फिर से उस डिजिटल साइन वाले सर्टिफिकेट का आवेदन सम्बंधित विभाग को करना होगा जहा से वो जारी हुआ है
- पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र पुलिस डिपार्टमेंट में
- जाति , मूल निवास प्रमाण पत्र तहसील में
- राशन कार्ड विकास अधिकारी कार्यालय में
यदि आप अभी भी किसी प्रकार के निवारण पर नही पहुचे है तो निचे दी गयी लिंक से पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करके जरूर पढ़े
https://www.signfiles.com/manuals/ValidatingDigitalSignaturesInAdobe.pdf